बाजार में कोहराम, लेकिन इस शेयर में तूफानी तेजी, आज भी लगा अपर सर्किट, खरीदार उमड़े

Shakti Pump के शेयर में तेजी के पीछे कंपनी का एक फैसला है. पिछले हफ्ते ने कंपनी ने बताया कि बोर्ड मीटिंग सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को होने वाली है. बैठक में बोनस शेयर को लेकर फैसला हो सकता है.

Advertisement
Shakti Pump Share Shakti Pump Share

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

इजरायल और ईरान में जंग के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है, सेंसेक्स में 1600 अंकों से ज्यादा ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 500 से ज्यादा अंक टूट गए. भारतीय बाजार में इस गिरावट से निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं.

इस गिरावट का असर लगभग सभी सेक्टर्स पर दिख रहा है. निफ्टी-50 में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, HDFC बैंक, ICICI बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर भी बिल्कुल संभल नहीं पा रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच कुछ चुनिंदा शेयर हैं, जिनपर गिरावट का कोई असर नहीं हो रहा है.

Advertisement

शक्ति पंप में जोरदार तेजी 

इस कड़ी में एक नाम आता है शक्ति पंप, आज भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है, लगातार तीसरे दिन Shakti Pump के Share में अपर सर्किट लगा है. इस तेजी के साथ ही शक्ति पंप का शेयर BSE पर 4,708.35 रुपये पर पहुंच गया है, इस स्टॉक का 52 वीक हाई 5,075.45 रुपये है, और 52 वीक लो 843.55 रुपये है.

दरअसल, इस तेजी के पीछे कंपनी का एक फैसला है. पिछले हफ्ते ने कंपनी ने बताया कि बोर्ड मीटिंग सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को होने वाली है. बैठक में बोनस शेयर को लेकर फैसला हो सकता है. एक्सचेंज फाइलिंग में शक्ति पंप ने बताया कि कि बोर्ड मीटिंग में हर एक 1 मौजूदा इक्विटी शेयर पर 5 बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जा सकता है. इस ऐलान के साथ ही गिरते बाजार में भी शक्ति पम्‍प के शेयर में तेजी जारी है. 

Advertisement

कंपनी का बोर्ड कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्‍यू वाले प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के बदले 10 रुपये प्रत्येक के पांच नए पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी किया जा सकता है. सरल शब्‍दों में कहें तो एक शेयर पर 5 और बोनस शेयर जारी किए जा सकते हैं. यानी कि अगर किसी के पास एक शेयर पहले से है तो 5 बोनस शेयर के बाद उसके पास कुल 6 शेयर हो जाएंगे. 

क्‍या करती है कंपनी? 
बोर्ड कंपनी की शेयर पूंजी में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा और कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) में संशोधन करेगा, जिसे डायरेक्‍टर बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जा सकता है, जो कंपनी के शेयरहोल्‍डर्स की मंजूरी के अधीन है. शक्ति पंप्स (इंडिया) स्टेनलेस स्टील पंप और एनर्जी मोटर्स का मैन्‍युफैक्‍चरर है. कुसुम योजना में 35% से अधिक मार्केट हिस्सेदारी के साथ कंपनी घरेलू सौर पंप इंडस्‍ट्रीज में प्रमुख स्थान रखती है. 

कंपनी को हुआ इतना मुनाफा 
कंपनी ने FY25 के पहले तिमाही में 92.66 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो FY24 के पहले तिमाही में दर्ज 1 करोड़ रुपये से बहुत अधिक है. Q1 FY25 में परिचालन से राजस्व 402% बढ़कर 567.56 करोड़ रुपये हो गया है. 

Advertisement

इस साल अभी तक 314.91% का रिटर्न 
पिछले छह महीने में शक्ति पम्‍प के शेयर ने निवेशकों को 204.99% का रिटर्न दिया है. यानी शेयर ने छह महीने में ही निवेशकों के पैसे को तीन गुना किया है. जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर ने 314.91% का रिटर्न दिया है. एक साल पहले यह शेयर 874 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो अब 4,270.65 रुपये पर पहुंच गए हैं. एक साल में यह शेयर 388 फीसदी चढ़ा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement