पहले पिता से विवाद, अब पत्नी से अलग हो रहे हैं ये बड़े उद्योगपति... कहा- इस बार पहले जैसी दिवाली नहीं है!

Gautam Singhania News: सिंघानिया ने अपने पोस्ट में दोनों बेटियों का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया, 'भले ही हम दोनों अलग हो रहे हैं. लेकिन अपनी बेटी निहारिका और निसा सिंघानिया की देखरेख पहले की तरह दोनों करते रहेंगे.'

Advertisement
पत्नी से अलग हो रहे हैं गौतम सिंघानिया पत्नी से अलग हो रहे हैं गौतम सिंघानिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

भारत के अरबपति कारोबारी और रेमंड (Raymond's) टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने सोमवार को कहा कि ये दिवाली पहले जैसी नहीं होने वाली है. दरअसल, 32 साल तक साथ-साथ बिताने के बाद गौतम सिंघनिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) ने अलग होने का फैसला लिया है. खुद गौतम सिंघनिया ने इसकी घोषणा की है. 

गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि शादी के 32 साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं, और ये आपसी सहमति से हो रही है. उन्होंने लिखा, 'हम दोनों ने मर्जी से अलग-अलग रास्ते अपनाने का फैसला किया है.'

Advertisement

32 साल के बाद अलग होने का फैसला 

बता दें, 58 वर्षीय सिंघानिया ने 1999 में भारत के सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से शादी की थी. उन्होंने आठ साल के रिलेशनशिप के बाद 1999 में 29 साल के नवाज से शादी की थी. गौतम की पत्नी नवाज पारसी हैं. 

गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हमारे लिए इस साल की दिवाली पहले जैसी नहीं है. एक कपल के तौर पर 32 साल साथ रहकर, माता-पिता के तौर पर ग्रो होकर और हमेशा एक-दूसरे के लिए मजबूती के साथ बने रहे. हमारे कमिटमेंट और भरोसे के सफर में दो सबसे खूबसूरत जुड़ाव भी आए.' 

दोनों बेटियों का जिक्र

सिंघानिया ने अपने पोस्ट में दोनों बेटियों का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया, 'भले ही हम दोनों अलग हो रहे हैं. लेकिन अपनी बेटी निहारिका और निसा सिंघानिया की देखरेख पहले की तरह दोनों करते रहेंगे. निहारिका और निसा के लिए जो अच्छा होगा, वो हम दोनों करेंगे.' 

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके परिवार के इर्द-गिर्द बहुत सारी अफवाहें और गॉसिप चल रही है. उन्होंने लोगों से अलग होने के इस फैसले का सम्मान करने की भी अपील की है. गौतम सिंघानिया ने कहा कि निजी रिश्ते को सुधारने में सभी लोगों का सहयोग चाहिए. 

पिता से हुआ था विवाद
बता दें, बीते साल गौतम सिंघानिया के अपने पिता विजयपत सिंघानिया से भी विवाद चल रहा था. यह विवाद एक फ्लैट को लेकर शुरू हुआ था. जिसे विजयपत सिंघानिया बेचना चाहते थे, लेकिन गौतम ऐसा करने से मना कर रहे थे, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों से रिश्ते बिगड़ने लगे. 

बता दें कि विजयपत सिंघानिया ने रेमंड ग्रुप बनाया था. इस ग्रुप का गारमेंट में दबदबा है. गौतम सिंघनिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी में अलगाव के बीच कई तरह की खबरें आ रही हैं. जिससे पता चलता है कि उनके बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement