PNG Price Hike: महंगाई का झटका, अब पीएनजी के दाम भी बढ़े, 5.85 रुपये का इजाफा

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • पीएनजी के भाव बढ़ने से बिगड़ेगा रसोई का बजट
  • ग्लोबल मार्केट में गैस की कीमतें बढ़ने का असर

डोमेस्टिक गैस (Domestic Gas) की कीमतें बढ़ने का असर 24 घंटे के भीतर आम लोगों के ऊपर पड़ने लगा है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतें (CNG Prices) बढ़ाने के बाद अब पीएनजी के भी भाव (PNG Price Hike) बढ़ा दिए गए हैं. इस फैसले का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है और इससे रसोई का बजट प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

अब इतना हो गया पीएनजी का रेट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब गौतम बुद्ध  नगर (Gautam Buddha Nagar) में पीएनजी की कीमतें आज से 41.71/SCM हो गई हैं.

सीएनजी की भी इतनी बढ़ी कीमतें

इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतें भी बढ़ाने की जानकारी दी थी. दिल्ली में सीएनजी के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ताजी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं, जो अभी तक 60.01 रुपये प्रति किलोग्राम थीं. वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान देश के कुछ शहरों में इसकी कीमतें 37 फीसदी तक महंगी हो चुकी हैं.

Advertisement

कमर्शियल सिलेंडर हुआ 250 रुपये महंगा

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम शुक्रवार सुबह ही 250 रुपये बढ़ा दिए गए. इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2,253 रुपये पर पहुंच गई. पिछले साल 3 नवंबर को एक्साइज (Excise Duty) में कमी किए जाने के बाद डीजल-पेट्रोल के दाम महीनों तक स्थिर रहे. पिछले महीने 22 मार्च से फिर रोज दाम बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान सिर्फ 2 दिन ऐसे रहे, जब डीजल-पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े. इन 11 दिनों में डीजल और पेट्रोल के भाव 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. अभी हाल ये है कि राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल फिर से शतक मार चुका है.

24 घंटे में महंगाई का तिहरा झटका

हालांकि जब दिल्ली-एनसीआर की जनता एक ही दिन में सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के बढ़े दाम का तिहरा मार झेली है, दूसरी ओर कुछ शहरों में लोगों को आज से बड़ी राहत मिली है. महाराष्ट्र सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर 01 अप्रैल से वैट (VAT) को 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी करने का ऐलान किया था. इसके बाद वितरक महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने मुंबई में सीएनजी की कीमतें 6 रुपये किलो कम कर दी, जो आज से लागू हो गया. इसी तरह रसोई तक पहुंचने वाले पाइप्ड नेचुरल गैस के दाम में 3.50 रुपये प्रति एससीएम की कमी की गई. महाराष्ट्र के ही एक अन्य शहर पुणे की वितरक कंपनी टोरेंट गैस (Torrent Gas) ने भी दाम में कमी की है. अब पुणे में सीएनजी की कीमत 62.90 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कल तक 68.90 रुपये प्रति किलो थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement