देश कंगाल... लेकिन इन लोगों के पास बेशुमार दौलत, जानिए पाकिस्‍तान के ये अमीर कौन?

कर्जे में डूबे पाकिस्‍तान की स्थिति भले ही बहुत खबरा हो, लेकिन वहां अमीरों की कमी नहीं है. वहां के अमीरों के पास लाखों करोड़ रुपये हैं. शाहिद खान पाकिस्तान के सबसे रईस शख्स हैं. हालांकि वहां के टॉप 5 अमीरों की नेटवर्थ को मिला दें तो कुल नेटवर्थ मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ से भी कम है.

Advertisement
शाहिद खान, अनवर परवेज, मियां मुहम्मद मनशा और नासिर शॉन (बाएं से दाएं) शाहिद खान, अनवर परवेज, मियां मुहम्मद मनशा और नासिर शॉन (बाएं से दाएं)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

पाकिस्‍तान की हालत से पूरी दुनिया वाकिफ है. हर पांच साल में इस देश पर कर्ज दोगुना हो जाता है. 1997 से 2022 के बीच, इसका कर्ज सालाना 14% बढ़ा है, लेकिन जीडीपी सिर्फ 3 फीसदी के हिसाब से बढ़ी है. पाकिस्‍तान में महंगाई भी चरम पर है, लोगों को खाने-पीने की चीजों के लिए भी भारी भरकम रकम चुकानी पड़ रही है. स्थिति सुधारने के लिए पड़ोसी मुल्‍क को IMF कई बार कर्ज भी दे चुका है. फिर भी ये कंगाली के दरवाजे पर जमा हुआ है. 

Advertisement

पाकिस्तान के टॉप 5 अमीर
कर्जे में डूबे पाकिस्‍तान की स्थिति भले ही बहुत खबरा हो, लेकिन वहां अमीरों की कमी नहीं है. वहां के अमीरों के पास लाखों करोड़ रुपये हैं. शाहिद खान पाकिस्तान के सबसे रईस शख्स हैं. हालांकि वहां के टॉप 5 अमीरों की नेटवर्थ को मिला दें तो कुल नेटवर्थ मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ से भी कम है. ऐसे में आइए जानते हैं पाकिस्‍तान के टॉप फाइव अमीर कौन-कौन से हैं और उनके पास कुल कितनी दौलत है. 

शाहिद खान पाकिस्‍तान के सबसे अमीर 
शाहिद खान पाकिस्तान के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. हालांकि वे पाकिस्तान में नहीं बल्कि अमेरिका में रहते हैं. शाहिद खान एक बिजनेसमैन हैं और ऑटो सप्लायर कंपनी Flex N Gate के मालिक हैं. इसके अलावा वे अमेरिका की फुटबॉल टीम Jacksonville Jaguars के भी ऑनर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक शाहिद खान की नेटवर्थ 13.7 बिलियन डॉलर है. 

Advertisement

मियां मुहम्मद मनशा के पास इतनी दौलत 
मियां मुहम्मद मनशा कंगाल पाकिस्‍तान के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. ये पाकिस्‍तान में ही रहते हैं और एक बड़े बिजनेसमैन के तौर पर जाने जाते हैं. यह पाकिस्तान की MCB बैंक के चेयरमैन हैं. इनका परिवार आजादी के बाद भारत से पाकिस्‍तान चला गया था. इनकी संपत्ति के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इनकी नेटवर्थ 5 अरब डॉलर है.  

अनवर परवेज तीसरे सबसे अमीर 
अनवर परवेज (Anwar Pervez) पाकिस्तान के तीसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. ये ब्रिटेन में रहते हैं और यह बेस्टवे ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं. बेस्टवे पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनवर परवेज की नेटवर्थ 3 बिलियन डॉलर है. 

नासिर शॉन कितने अमीर? 
नासिर शॉन (Nasir Schon) पाकिस्तान के बड़े कारोबारी के तौर पर जाने जाते हैं. पाकिस्तान के बैंकिंग और कपड़ा उद्योग में उनका बड़ा नाम हैं. वह शॉन ग्रुप के सीईओ हैं और शॉन पाकिस्तान के पहले शख्स थे जिन्होंने रोल्स रॉयस कार खरीदी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक नासिर की नेटवर्थ एक बिलियन डॉलर है. 

रफीक एम. हबीब
रफीक एम. हबीब पाकिस्तान के पांचवें सबसे अमीर शख्‍स हैं और ये 'हाउस ऑफ हबीब' और 'हबीब बैंक लिमिटेड' से जुड़े हैं, जो इनका परिवारिक कारोबार है. इसमें 'हाउस ऑफ हबीब' कंपनियों का ग्रुप है जिसकी स्थापना मुंबई में 1841 में हुई थी. इनका कारोबार टाइल्स, इंश्योरेंस, एजुकेशन, हॉस्पिटल आदि तक फैला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 950 मिलियन डॉलर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement