सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में दमदार तेजी दर्ज की गई. बैंकिंग और हैवीवेट स्टॉक्स के दम पर बाजार में रैली देखने को मिली. खासकर मार्केट कैप (Market Cap) के हिसाब से देश की नंबर 1 कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली. इस तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 19.50 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है.
कारोबार के अंत में RIL के शेयर 6.80 फीसदी चढ़कर 2,890.10 रुपये पर बंद हुआ. वहीं इंट्राडे में इसने 2,905 रुपये के रिकॉर्ड हाई को भी छुआ. स्टॉक का 52वीक लो 2,180 रुपये है. पिछले एक महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 11.58 फीसदी चढ़ा है. आज की तेजी से RIL का 1.20 लाख करोड़ (1020000000000 रुपये) का मार्केट कैप बढ़ा, यानी एक दिन मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. रिलायंस का जितना आज मार्केट कैप बढ़ा है, उतना टाटा की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) का कुल मार्केट कैप है.
RIL के मार्केट कैप में जोरदार उछाल
बता दें, मार्केट की इस शानदार तेजी में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, यानी निवेशकों की पूंजी एक ही दिन में करीब 6.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है. इसमें से अकेले RIL का मार्केट कैप 1.20 लाख करोड़ बढ़ा है, जो कि 20 फीसदी हिस्सा है.
दरअसल, खबरों के मुताबिक रिलायंस (Reliance) के शेयरों में यह तेजी ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के बाद आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) की इंडिया यूनिट की खरीद को लेकर रिलायंस (Reliance) के साथ चल रही बातचीत में कंबाइंड एंटिटी का लक्ष्य 11 अरब डॉलर का वैल्यूएशन करना है, जिसमें डिज्नी की 40 फीसदी हिस्सेदारी है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास एंटिटी में 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी और यह डील फरवरी में फाइनल हो सकती है.
इंडेक्स में भी प्री-बजट रैली
सोमवार को सेंसेक्स(Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50), दोनों ही इंडेक्स डेढ़ फीसदी से अधिक के उछाल के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 71,941.57 अंक बंद हुआ, इसमें दमदार 1280 अंकों की तेजी दर्ज की गई, और निफ्टी 385.00 अंक चढ़कर 21,737.60 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं, जिसमें से सिर्फ 5 ही रेड जोन में बंद हुए हैं. जबकि सबसे अधिक तेजी रिलायंस, टाटा मोटर्स और पावरग्रिड में रही. वहीं दूसरी तरफ ITC, इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट दर्ज की गई.
रिलायंस के अलावा ओएनजीसी (ONGC) में 8.89 फीसदी की तेजी, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 1.53% की तेजी, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में 5.79 फीसदी की तेजी, अडानी ग्रीन में 2.87 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा स्मॉल कैप में शक्ति पंप के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in