न सोना, न प्रॉपर्टी... यहां पैसे लगाने वाले बने सबसे ज्यादा अमीर, 25 साल का लेखा-जोखा!

अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली की स्टडी के मुताबिक बीते एक दशक में भारतीय परिवारों की संपत्ति में करीब 717 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जिसमें से करीब 11 परसेंट हिस्सेदारी इक्विटी से हुई इनकम की है.

Advertisement
wealth creation formula wealth creation formula

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

भारतीय निवेशकों ने प्रॉपर्टी और गोल्ड से ज्यादा मुनाफा शेयर बाजार में निवेश से कमाया है. इक्विटी पर इंवेस्टर्स को बीते 25 साल के दौरान किसी भी 5 साल की ड्यूरेशन में सबसे ज्यादा रिटर्न मिला है. अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली की स्टडी के मुताबिक बीते एक दशक में भारतीय परिवारों की संपत्ति में करीब 717 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जिसमें से करीब 11 परसेंट हिस्सेदारी इक्विटी से हुई इनकम की है.

Advertisement

अगर अलग निवेश विकल्पों से इक्विटी इंवेस्टमेंट पर मिले रिटर्न का मुकाबला करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इक्विटी ने 25 साल के पीरियड में 15 फीसदी CAGR के हिसाब से रिटर्न दिया है. वहीं, गोल्ड ने 11.1 परसेंट, बैंक FD ने 7.3 फीसदी, और देश के सात बड़े शहरों में रियल एस्टेट की वैल्यू महज 7 फीसदी बढ़ी है.

स्टॉक मार्केट सबसे आगे 

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में इसके अलावा भी निवेश से जुड़े कई दिलचस्प दावे किए गए हैं, जिनके मुताबिक भारतीय परिवारों ने 10 साल में शेयर बाजार से करीब 84 लाख करोड़ रुपये की कमाई की जिसके लिए उन्होंने केवल 3 फीसदी इन्वेस्टमेंट किया. 

नई कंपनीज के फाउंडर्स को मिलाकर इंडियन फैमिलीज ने 10 साल में 819 लाख करोड़ रुपये की कमाई की. इक्विटी शेयरों से हुई इनकम की हिस्सेदारी करीब 1 लाख करोड़ रुपये यानी 20 परसेंट रही यानी प्रमोटर्स ने भी करीब 84 लाख करोड़ रुपये कमाए. 

Advertisement

इक्विटी निवेशकों को ये रिटर्न पाने के लिए 30.7 फीसदी के हाई वोलैटिलिटी का सामना करना पड़ा, जबकि गोल्ड में 11.3 परसेंट और बैंक FD में 1.6 फीसदी का उतार-चढ़ाव रहा. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीयों का इक्विटी में निवेश जल्द 10 फीसदी हो सकता है.

शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की बढ़ रही है हिस्सेदारी

मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक बीते 10 साल में भारतीय शेयरों में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 8 फीसदी से बढ़कर 23.4 परसेंट तक पहुंच गई है. 2013 में ये हिस्सेदारी 15.7 फीसदी, और 2018 में 20 परसेंट थी. 

इस ट्रेंड के मुताबिक, हाल के बरसों में शेयर बाजार में कॉमन इंडियन की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है. देश में सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10 साल में साढ़े 4 गुना हो गया है. मार्च 2014 तक इनका टोटल मार्केट कैप 101 लाख करोड़ रुपये था.
 
जो अब बढ़कर अब करीब 437 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इस हिसाब से भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है. दुनियाभर की कंपनियों के मार्केट कैप में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 4.3 फीसदी हो गई है. जो 2013 में 1.6 परसेंट के निचले स्तर पर थी. बाजार में लेनदेन बढ़ने के चलते देश में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स कलेक्शन भी अब तेजी से बढ़ रहा है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement