Lenskart IPO में आपको पैसा लगाना चाहिए या नहीं? सोशल मीडिया में जबर्दस्त चर्चा

Lenskart IPO को लोग इग्नोर नहीं कर पा रहे हैं, सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है, एक्सपर्ट्स दो खेमे में बंटे हुए नजर आ रहे हैं, पहला खेमा है, जो Lenskart Solutions की खूबियां गिना रहे हैं, दूसरा खेमा इस आईपीओ से दूरी बनाने की सलाह दे रहा है.

Advertisement
इस आईपीओ को लेकर सोशल मीडिया में जोरों पर चर्चा. (Photo: Lenskart) इस आईपीओ को लेकर सोशल मीडिया में जोरों पर चर्चा. (Photo: Lenskart)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

Lenskart Solutions अब नया नाम नहीं है, अधिकतर लोग इस कंपनी के बारे में जानते हैं, चश्मे बनाने वाली देश की ये मशहूर कंपनी है. हर बड़े शहरों ने आपको Lenskart के आउटलेट मिल जाएंगे. फिलहाल कंपनी अपने आईपीओ को लेकर चर्चा में है. 

Lenskart के आईपीओ का साइज बड़ा है, आईपीओ 31 अक्टूबर को खुला है और 4 नवंबर को बंद हो जाएगा. तमाम निवेशक इस IPO को लेकर कंफ्यूज हैं, हमारे दफ्तार में भी कई ऐसे लोग हैं, जो जानना चाहते हैं कि इस IPO में दांव लगाया जाए, या फिर इग्नोर करें.

Advertisement

Lenskart IPO को लेकर जबर्दस्त चर्चा 

हकीकत में लोग IPO को लोग इग्नोर नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है, एक्सपर्ट्स दो खेमे में बंटे हुए नजर आ रहे हैं, पहला खेमा है, जो Lenskart Solutions की खूबियां गिना रहे हैं, उनका कहना है कि भारत का नामी ऑप्टिकल ब्रांड है, कंपनी खुद मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करती है.

कंपनी का कहना है कि वे 'AI, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन' बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है. वहीं एंकर इंवेस्टर्स में बड़े-बड़े निवेशक शामिल हैं. कारोबार भी ठीक है, और सस्ते से लेकर महंगे चश्मे मिल जाते हैं, युवाओं में इसके प्रोडक्ट्स को लेकर खासा क्रेज है. 

दूसरा खेमा जो है, वो भी सोशल मीडिया पर सक्रिय है, जिसे पढ़कर निवेशक दुविधा में हैं, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी महंगे वैल्यूवेएशन पर आईपीओ लेकर आई है, सोशल पोस्ट में कहा गया कि कंपनी का P/E अनुपात ((230×), जो बहुत ऊंचा है, इसे एक जोखिम की तरह देखा जाना चाहिए.

Advertisement

साथ ही कारोबार कोई उम्दा नहीं है, फिलहाल जो कंपनी प्रॉफिट दिखा रही है, वो एकमुश्त आय की वजह से दिख रही है, इसलिए टिकाऊ प्रॉफिटेबिलिटी पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि भविष्य में कंपनी अच्छा कर सकती है. इसलिए निवेशक थोड़े सहम हुए हैं, कुछ लोग तो बीते वर्षों में आए हाई वैल्यूवेएशन वाले आईपीओ से इसकी तुलना कर रहे हैं. जिसने निवेशकों को तगड़ा चूना लगाया है.

100% भर चुका है आईपीओ 

इस बीच Lenskart Solutions IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन दोपहर 1.45 बजे तक करीब 1.50 गुना भर चुका था. रिटेल कैटेगरी करीब 3 गुना भर चुका है, जबकि QIB और NII कैटेगरी डेढ़ गुना भर चुके हैं. यानी निवेश पैसे लगा रहे हैं, आईपीओ का प्राइस बैंड 402 रुपये प्रति शेयर है, रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए 14,874 रुपये लगाने होंगे. 

कितनी हो सकती है कमाई?

Lenskart Solutions के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)  60 रुपये है, इस हिसाब से रिटेल निवेशक को एक लॉट पर करीब 15 फीसदी यानी 2200 रुपये का प्रॉफिट हो सकता है, हालांकि IPO में GMP देखकर अप्लाई नहीं करना चाहिए, कंपनी के कारोबार के आधार पर निवेशकों को फैसला लेना चाहिए.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement