करीब दो साल तक एक दायरे में कारोबार करने वाले इस शेयर को देखकर निवेशक सोच में पड़ गए थे कि अब इसका क्या होगा? लेकिन अब रेलवे से जुड़ा ये शेयर फुल स्पीड में है. यहां हम बात कर रहे हैं इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) की. सोमवार को इस शेयर ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
IRFC के शेयर में सोमवार को 18% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी, उसके बाद मंगलवार को भी शेयर में तेजी जारी है. जिससे शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. अब यह स्टॉक अपने 26 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 400% ऊपर कारोबार कर रहा है. यानी IPO प्राइस मुकाबले इसने 5 गुना रिटर्न दिया है.
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर सोमवार को कारोबार के अंत में 14.73 फीसदी की तेजी के साथ शेयर 130.10 रुपये पर बंद हुआ था. उसके बाद मंगलवार को भी 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. शेयर दोपहर साढ़े 12 बजे 10 फीसदी की तेजी के साथ 142.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयर ने कारोबार के दौरान 146 रुपये का हाई भी बनाया. IRFC का आईपीओ का 25 रुपये से 26 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुआ था.
IRFC के शेयर में तूफानी तेजी
IRFC कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग 2021 में हुई थी, उससे बाद 2022 तक ये शेयर अपने आईपीओ प्राइस के आसपास ही ट्रेड कर रहा था. लेकिन अप्रैल-2023 के बाद इसमें तेजी आई जो अब तक जारी है. शेयर में तेजी के साथ-साथ इस कंपनी के नाम कीर्तिमान भी जुड़ता जा रहा है, मौजूदा मार्केट कैप के हिसाब से IRFC देश की 9वीं सबसे बड़ी सरकारी कंपनी बन गई है. जबकि सरकारी, गैर-सरकारी की लिस्ट में ये देश की 41वीं सबसे बड़ी कंपनी है. फिलहाल IRFC का मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ रुपये है.
फिलहाल मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी SBI है.
SBI- 5.72 लाख करोड़ रुपये
LIC- 5.63 लाख करोड़ रुपये
NTPC- 3.03 लाख करोड़ रुपये
ONGC-2.97 लाख करोड़ रुपये
Coal India- 2.35 लाख करोड़ रुपये
Power Grid- 2.23 लाख करोड़ रुपये
IOC- 2.03 लाख करोड़ रुपये
HAL- 2.02 लाख करोड़ रुपये
IRFC- 1.87 लाख करोड़ रुपये
बता दें, सरकार ने रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए करीब 7 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की है, जिससे IRFC जैसी पब्लिक सेक्टर कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद की जा रही है.
बता दें कि IRFC, रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है. इसे मिनीरत्न का दर्जा मिला हुआ है. IRFC में सरकार की 86.36 प्रतिशत हिस्सेदारी, विदेशी निवेशकों की 1.14 प्रतिशत और घरेलू म्यूचुअल फंड की कंपनी में 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in