अगर आपकी सैलरी है 30000 रुपये महीने, जानिए- आपको हर माह कितना बचाना चाहिए

अगर किसी घर में एक व्यक्ति कमाने वाला है और चार लोग उस पर निर्भर हैं तो फिर उसे पैसे बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. वहीं, अगर आपके घर में चार लोग खाने और दो लोग कमाने वाले होंगे तो थोड़ी-बहुत बचत हो सकती है.

Advertisement
हमें अपने परिवार से बचत की आदत मिलती है हमें अपने परिवार से बचत की आदत मिलती है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • मां से मिलती है बचत की सीख
  • कई चीजों पर निर्भर करता है बचत

आप अपने घरों में अक्सर देखते होंगे कि जब भी परिवार को अचानक पैसे की जरूरत पड़ती है. आपकी मां कहीं-ना-कहीं से कुछ पैसे लेकर सामने रख देती हैं. यह छोटी-छोटी बचत से जमा की गई रकम होती है. दरअसल, हमारे देश की संस्कृति में कमाई का एक खास हिस्सा बचत के रूप में रखने का चलन पहले से शामिल है. यह बचत मुश्किल समय के लिए की जाती है. कोविड-19 संकट ने एक बार फिर जाहिर कर दिया है कि किसी भी व्यक्ति के लिए बचत (Savings) कितना जरूरी होता है. हालांकि, बचत करने का तरीका और बचत की रकम अलग हो सकती है. हर व्यक्ति अपनी इनकम के हिसाब से सेविंग करता है.

Advertisement

30 हजार सैलरी है तो कितनी करनी चाहिए बचत
फाइनेंशियल प्लानर शिल्पी जौहरी बताती हैं कि आदर्श रूप से देखा जाए तो ऐसा कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को आदर्श तौर पर अपनी आय का 15-20 प्रतिशत सेव करना चाहिए. हालांकि, अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 30,000 रुपये है तो उसकी सेविंग का अनुपात तय करने से पहले इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

1. परिवार में कितने लोग हैंः बकौल जौहरी, यह देखना सबसे अहम है कि 30,000 रुपये प्रति माह कमाने वाले व्यक्ति के परिवार में कितने सदस्य हैं. कहने का मतलब है कि उस व्यक्ति की आय पर कितने लोग निर्भर हैं. उदाहरण के तौर पर अगर उसकी आय पर चार लोग निर्भर हैं तो उसका खर्च अलग होगा और अगर दो लोग निर्भर हैं तो उसका खर्च अलग होगा.

Advertisement

2. किस इलाके में रहते हैंः जौहरी ने कहा कि यह बहुत सिंपल सी बात है कि किसी गांव या छोटे शहर के मुकाबले शहर में रहना ज्यादा खर्चीला साबित होता है. इसी तरह सूरत और मुंबई में रहने के खर्च में काफी अंतर आ जाएगा. इसलिए इनकम के साथ यह भी देखना होगा कि 30,000 रुपये प्रति माह कमाने वाले व्यक्ति का परिवार कहां रहता है.

3. जरूरतों पर भी करना होगा गौरः हर परिवार की जरूरत अलग-अलग होती है. किसी परिवार में अगर बुजुर्ग या बच्चे हैं तो उनका खर्च अपेक्षाकृत रूप से ज्यादा हो सकता है. अगर घर के दो सदस्य उच्च शिक्षा ले रहे हैं या किसी की शादी होने वाली है तो खर्च अलग होगा. इस तरह जरूरतों पर गौर करना भी काफी जरूरी है.

4. कितने लोग कमाते हैंः अगर किसी घर में एक व्यक्ति कमाने वाला है और चार लोग उस पर निर्भर हैं तो फिर उसे पैसे बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. वहीं, अगर आपके घर में चार लोग खाने और दो लोग कमाने वाले होंगे तो थोड़ी-बहुत बचत हो सकती है. अगर सभी कमाने वाले होंगे तो स्थिति और बेहतर होगी. 

5. पहले की कितनी इंवेस्टमेंट हैः अगर किसी व्यक्ति की सैलरी पहले ज्यादा रही है या व्यक्ति अपने घर से मजबूत है तो वह ज्यादा पैसों की बचत करने में सक्षम रहेगा. 

Advertisement

5-7 प्रतिशत की बचत भी है जरूरी
बकौल जौहरी, अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 30,000 रुपये है और उसपर जिम्मेदारी काफी है तो भी उसे 5-7% की बचत करने की कोशिश करनी चाहिए. उसे लगातार अच्छे रिटर्न के लिए निवेश करना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement