Gold Rate: 2 दिन में इतने गिर गए सोने के दाम... आज भी 2000 रुपये सस्‍ता, जानिए 24 कैरेट का भाव

सोना 2 दिन के दौरान काफी सस्‍ता हो चुका है. आज भी इसके दाम में करीब 2 हजार रुपये की गिरावट (Gold Price Down) आई है. वहीं चांदी के दाम (Silver Rates) में भी दो दिनों के दौरान गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Gold-Silver Rates

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

गोल्‍ड के रेट में इस साल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कभी सोने ने 80 हजार के लेवल को पर किया था तो कभी ये गिरकर 67000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ चुका था. मोदी के नए कार्यकाल के दौरान जब बजट पेश किया गया था तो कस्‍टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान किया गया था, जिसके बाद सोने के दाम (Gold Rates) में भारी गिरावट देखने को मिली थी और 10 ग्राम सोने का भाव 68000 रुपये के नीचे आ गया था. हालांकि इसके बाद फिर सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला और सोना 80 हजार के मार्क पर पहुंच गया था. अब फिर सोने का भाव गिर रहा है. 

Advertisement

सोना 2 दिन के दौरान काफी सस्‍ता हो चुका है. आज भी इसके दाम में करीब 2 हजार रुपये की गिरावट (Gold Price Down) आई है. वहीं चांदी के दाम (Silver Rates) में भी दो दिनों के दौरान गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं आज सोने और चांदी के भाव में कितनी गिरावट हुई है और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव कितना है? 

दो दिन में इतना सस्‍ता हुआ सोना 
इंडियन बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव शाम 6 बजे 74900 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 11 नवंबर की शाम को 76840 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी कि आज सोने के भाव में 1940 रुपये की कटौती हुई है. 22 कैरेट गोल्‍ड की बात करें तो यह 68608 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. 22 कैरेट के दाम में भी 1600 रुपये की कमी आई है. बता दें कि एक दिन पहले सोने के दाम में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई थी. ऐसे में दो दिनों के दौरान 24 कैरेट गोल्‍ड का भाव 2400 रुपये से ज्‍यादा कम हो चुका है. 

Advertisement

चांदी का भाव इतना गिरा
11 नवंबर की शाम को चांदी का भाव 90859 रुपये प्रति किलो था, जो आज शाम को 2600 रुपये सस्‍ता होकर 88,252 रुपये प्रति किलो पर आ चुका है. कल चांदी का भाव 300 रुपये कम हुआ था. बता दें कि अभी हाल ही में 1 किलो चांदी का भाव 1 लाख रुपये के पार चला गया था, लेकिन उसके बाद से इसमें गिरावट जारी है. 

एमसीएक्‍स पर आज सोने और चांदी के भाव 
मल्‍टी कमोडिटी मार्केट में सोने के भाव में कमी देखी जा रही है, जबकि चांदी का भाव चढ़ा है. 10 ग्राम गोल्‍ड रेट की बात करें तो यह 209 रुपये कम होकर 75142 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव 224 रुपये महंगा होकर 89448 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement