Gold Price: सोने ने रचा इतिहास... 10 ग्राम गोल्ड की कीमत अब ₹1 लाख के पार

Gold Rate Rise: सोने की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और ये हर रोज अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंच रहा है. मंगलवार को एमसीएक्स पर कारोबार शुरू होने के साथ ही 10 ग्राम सोने की कीमत में 1700 रुपये का उछाल आया.

Advertisement
सोने की कीमतों में मंगलवार को भी आया तगड़ा उछाल सोने की कीमतों में मंगलवार को भी आया तगड़ा उछाल

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

सोने की कीमतें (Gold Rate) हर रोज रिकॉर्ड बना रही हैं. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मचे हाहाकार और डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट के बीच Gold ने फिर तगड़ी छलांग लगाई और मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही ये 1700 रुपये से ज्यादा की बढ़त के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकलकर नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. घरेलू मार्केट की अगर बात करें, तो सोने का भाव मेकिंग चार्ज और GST के साथ 100000 रुपये के पार निकल गया है. 

Advertisement

MCX पर ये नया गोल्ड रेट
एमसीएक्स पर सोमवार को तेज बढ़त के बाद मंगलवार को भी सोने के दाम तेजी के साथ ओपन हुए. 5 जून की एक्सपायरी वाला गोल्ड 98551 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ओपन हुआ और खुलने के बाद एक झटके में उछलकर 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर जा पहुंचा. दो दिन में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर Gold Price 3,924 रुपये बढ़ गया है. बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को ये 95,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Gold Rate 3,475 डॉलर प्रति औंस के हाई तक पहुंच गई है. 

6 दिन में 6000 रुपये से ज्यादा महंगा
बीते छह कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है. बीते सप्ताह के पहले दिन सोमवार 14 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो कि 22 अप्रैल को 99,178 रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो छह कारोबारी दिनों में 10 ग्राम गोल्ड का रेट 5,926 रुपये महंगा हुआ है. 

Advertisement

घरेलू मार्केट में लखटकिया हुआ सोना?
बात घरेलू मार्केट की करें, मंगलवार को 99.9 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. आईबीजेए के ये रेट बिमा मेकिंग चार्ज और जीएसटी के हैं. वहीं इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज लगाकर देखें तो घरेलू मार्केट में 10 ग्राम सोना 1 लाख रुपये के पार पहुंचता है. बता दें कि ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बीते कारोबारी दिन सोमवार को ही सोना करीब 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. 

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए जाते हैं. IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement