Go Fashion IPO का अलॉटमेंट आज, आपको शेयर मिला या नहीं, ऐसे चेक करें

Go Fashion Share Allotment: आईपीओ को बंपर रिस्पांस मिलने के बाद आज कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट है. बोली लगाने वाले इंवेस्टर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि उन्हें अलॉट मिलेगा या पैसा वापस होगा.

Advertisement
आज शेयरों का अलॉटमेंट (File Photo) आज शेयरों का अलॉटमेंट (File Photo)

aajtak.in

  • New Delhi,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • Go Fashion के आईपीओ को मिला था बंपर रिस्पांस
  • आज Go Fashion के शेयरों का अलॉटमेंट

पिछले हफ्ते पेश Go Fashion IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब आज इसके शेयर अलॉट होने वाले हैं. आईपीओ में बोली लगाने वाले इंवेस्टर ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. कंपनी के आईपीओ के लिए लगी बोलियों का स्टेटस दो तरीके से चेक किया जा सकता है.

इससे पहले आपको बता दें कि Go Fashion का आईपीओ निवेशकों के लिए 17 नवंबर से 22 नवंबर के बीच खुला था. इसे 135 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 655-690 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. गो फैशन ने आईपीओ के तहत 80.79 लाख शेयरों की पेशकश की थी, जबकि निवेशकों से 109.38 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं.

Advertisement

कम हुई प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

कंपनी के प्रमोटर्स प्रकाश कुमार सराओगी, गौतम सराओगी, राहुल सराओगी, पीकेएस फैमिली ट्रस्ट और वीकेएस फैमिली ट्रस्ट ने इस आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऑफर रखा था. इसके बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57.47 फीसदी से कम होकर 52.78 फीसदी पर आ गई है.

गो फैशन का यह आईपीओ 1,014 करोड़ रुपये का था. इसके अलावा कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर इंवेस्टर्स से 456 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी इन पैसों से 120 नए स्टोर खोलने जा रही है.

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट का स्टेटस

जिन निवेशकों ने गो फैशन के आईपीओ में शेयरों के लिए बोलियां पेश की हैं, वे दो तरीके से स्टेट्स चेक कर सकते हैं. अलॉटमेंट का स्टेटस BSE की वेबसाइट अथवा IPO Registrar की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है.

Advertisement

BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका: 
सबसे पहले बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
होमपेज पर इक्विटी को क्लिक करें. इसके बाद एक ड्रॉपडाउन मेन्यू सामने आएगा, उसमें गो फैशन सेलेक्ट करें
इसके बाद अपना पैन नंबर और आवेदन नंबर (Application Number) डालें.
दोनों डिटेल देने के बाद सर्च विकल्प पर क्लिक करें.
सर्च दबाते ही आपके सामने अलॉटमेंट के डिटेल आ जाएंगे. यहां आप देख सकेंगे कि आपको कितने शेयर अलॉट हुए हैं और कितने शेयर सब्सक्राइब किये गए हैं.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से स्टेट्स देखने का तरीका:
गो फैशन के आईपीओ के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (kfintech) रजिस्ट्रार है.
केफिन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं.
आईपीओ का विकल्प चुनें और इसमें गो फैशन इंडिया लिमिटेड पर क्लिक करें.
अब एप्लीकेशन नंबर या डीपीआईडी/क्लाइंट आईडी या पैन नंबर डालें.
कैप्चा डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement