एक दिन में चार फीसदी गिरा क्रिप्टो मार्केट, Bitcoin-Etherum के भाव टूटे, जानें बाकी के हाल

Cryptocurrency Market: पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिकवाली हावी है. एक सप्ताह में बिटकॉइन में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है. दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरम के भाव में भी इस दौरान करीब नौ फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement
इस सप्ताह बड़ी गिरावट (Getty) इस सप्ताह बड़ी गिरावट (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • क्रिप्टोकरेंसी के भाव में आ रही लगातार गिरावट
  • इस सप्ताह 15 फीसदी गिरा बिटकॉइन का भाव

क्रिप्टोकरेंसी के बाजार (Crypto Market) में पिछले 24 घंटे में बड़ी गिरावट देखी गई है. इस दौरान सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) का भाव 48 हजार डॉलर के नीचे आ गया. इथेरम (Etherum) भी गिरकर 4,100 डॉलर के स्तर से नीचे लुढ़क गया. दो सबसे बड़े वर्चुअल टोकन के भाव कम होने से क्रिप्टोकरेंसी बाजार का एमकैप (Crypto Market MCap) पिछले 24 घंटे में 4.2 फीसदी कम होकर 2.27 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया.

Advertisement

इस सप्ताह 15 फीसदी गिरा बिटकॉइन

पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिकवाली हावी है. एक सप्ताह में बिटकॉइन में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है. दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरम के भाव में भी इस दौरान करीब नौ फीसदी की गिरावट आई है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (Blockchain and Crypto Assets Council) के मेंबर एवं क्रॉसटावर इंडिया (CrossTower India) के सीईओ विकास आहूजा ने बिजनेस टूडे को इस बारे में बताया कि क्रिप्टोकरेंसी के भाव गिरने के पीछे कई कारण हैं. भारत में क्रिप्टो बिल की तैयारी से जुड़ी खबरों ने इंडियन एक्सचेंजेज पर कुछ घंटों के लिए भाव पर असर डाला. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण भी क्रिप्टोकरेंसी के भाव गिरे हैं.

क्रिप्टो बिल का भी हो रहा असर

Advertisement

कॉइनस्विच कुबेर (CoinSwitch Kuber) के सीईओ आशीष सिंघल का कहना है कि कई मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर क्रिप्टो की कीमतों पर असर डाल रहे हैं. हमारे यूजर बेस में रिटेल इन्वेस्टर अधिक हैं. प्रस्तावित क्रिप्टो बिल को लेकर कहा जा रहा है कि यह इन्वेस्टर के प्रोटेक्शन पर भी फोकस करेगा. हमें इन सब का असर सकारात्मक लग रहा है.

(बिजनेस टुडे के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement