Highest Number of Employees: दुनिया की किस कंपनी में सबसे ज्यादा लोग करते हैं काम, ये रही टॉप-10 लिस्ट

अगर भारत की बात करें तो टॉप पर टाटा ग्रुप की कंपनी TCS है, जिसके दुनियाभर में कुल 6,01,546 कर्मचारी हैं. जबकि दूसरे नंबर पर भी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) है, जिसमें करीब 317,788 कर्मचारी हैं.

Advertisement
List of largest Employee (Photo: AI) List of largest Employee (Photo: AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

दुनिया भर में सैकड़ों ऐसी कंपनियों हैं, जहां लाखों लोग काम करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कौन-सी ऐसी कंपनी है, जिसमें सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं. इसके अलावा क्या आपको पता है किस भारतीय कंपनी ने सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है. क्योंकि मार्केट कैप के हिसाब रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश की सबसे बड़ी कंपनी है. लेकिन रोजगार देने वाली कंपनियों की लिस्ट में यह वर्ल्ड वाइड 77 नंबर पर है. भारत में सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी लिस्ट में रिलायंस (RIL) चौथे पायदान पर है.

Advertisement

कर्मचारियों के हिसाब से टॉप-10 कंपनियां

सबसे पहले टॉप-10 कंपनियों के नाम बताते हैं, जहां सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं. इस लिस्ट में टॉप पर Walmart है, जिसमें करीब 21 लाख कर्मचारी है, इस कंपनी का कारोबार पूरी दुनिया में है. दूसरे पायदान पर भी अमेरिकी कंपनी Amazon है, जहां 15,51,000 लोग काम करते हैं. तीसरे पायदान पर ताइवानी कंपनी Foxconn है, जिसमें कुल 8,26,608 कर्मचारी कार्यरत हैं. 

इस लिस्ट में चौथ नंबर Accenture कंपनी है, जिसके पास कुल 7.74 लाख कर्मचारी हैं. 5वें नंबर पर कार बनाने वाली कंपनी Volkswagen है, इस कंपनी से कुल 656,134 कर्मचारी जुड़े हैं. छठे पायदान पर भारतीय आईटी कंपनी TCS है, टाटा की इस कंपनी में कुल 6,01,546 कर्मचारी हैं. TCS भारतीय कंपनियों की लिस्ट में टॉप पर है. यह कंपनी मार्केट कैप के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. 
 
7वें पायदान पर Deutsche Post है, जिसमें कुल 594,879 लोग काम करते हैं. BYD में कुल 5,70,100 कर्मचारी हैं, और ये कंपनी लिस्ट में आठवें नंबर पर है. जबकि Compass Group 9वें नंबर पर है, इस कंपनी में कुल 550,000 कर्मचारी हैं, और 10वें स्थान पर Jingdong Mall है, जिसमें कुल 5,17,124 कर्मचारी हैं. 

Advertisement

टॉप-10 में ये भारतीय कंपनियां 

अगर भारत की बात करें तो टॉप पर टाटा ग्रुप की कंपनी TCS है, जिसके दुनियाभर में कुल 6,01,546 कर्मचारी हैं. जबकि दूसरे नंबर पर भी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) है, जिसमें करीब 317,788 कर्मचारी हैं. इंफोसिस सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनियों की लिस्ट में 48 नंबर पर है. 

इसके बाद 70वें नंबर पर महिंद्रा ग्रुप है, जिसमें 2.60 लाख लोग काम करते हैं. जबकि भारतीय शेयर बाजार में मार्केट कैप के हिसाब सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज चौथी भारतीय कंपनी है, जहां सबसे ज्यादा लोग काम करते हैं, Reliance Industries में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,36,334 है. दुनियाभर में कर्मचारियों के हिसाब से ये कंपनी 77वें पायदान पर है. टॉप-100 में इसके अलावा विप्रो और SBI भी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement