सोती हुई फ्लाइट अटेंडेंट की Vistara से की शिकायत, CCO ने दिया ये जवाब

विस्‍तारा एयरलाइन की फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत पर कंपनी के अधिकारी ने जो जवाब दिया, वो वायरल हो रहा है.

Advertisement
फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत पड़ी भारी (फोटो-विस्‍तारा ट्वीटर अकाउंट) फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत पड़ी भारी (फोटो-विस्‍तारा ट्वीटर अकाउंट)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

  • विस्‍तारा एयरलाइन के फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत की थी
  • विस्‍तारा के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर ने दिया जवाब

आज के दौर में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए ट्विटर एक शानदार माध्‍यम बन चुका है. लेकिन कुछ लोग शिकायत के नाम पर कुछ भी पोस्‍ट कर देते हैं. ऐसे ही एक शख्‍स ने विस्‍तारा एयरलाइन के अधिकारी को ट्विटर पर टैग करते हुए कंपनी के फ्लाइट अटेंडेंट की शिकायत की.

Advertisement

दरअसल, इस शिकायत में ट्विटर यूजर ने विस्‍तारा एयरलाइन के फ्लाइट अटेंडेंट की एक तस्‍वीर पोस्‍ट की. इस तस्‍वीर में फ्लाइट अटेंडेंट एयरपोर्ट लाउंज में सोती हुई नजर आ रही है. इस यूजर ने इस तस्‍वीर को विस्‍तारा के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर को टैग करते हुए ट्वीट किया, '' मंगलवार, 03 दिसंबर को शाम 4.25 बजे बीएलआर डोमेस्टिक लाउंज में आपका केबिन क्रू विस्तारा की नकारात्मक छवि बना रहा है. कृपया इस छवि को सुधारें.''

ट्वीटर यूजर को उम्‍मीद थी कि विस्‍तारा के अधिकारी से उसे शाबासी मिलेगी और फ्लाइट अटेंडेंट पर कार्रवाई होगी. लेकिन इसके उलट विस्‍तारा के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर ने जो जवाब दिया, वो वायरल हो रहा है.

चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर ने जवाब में लिखा, ''हम अपने चालक दल या ग्राहकों की उनकी अनुमति के बिना इस तरह की तस्वीरें नहीं लेते हैं, और न ही हम सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट करना सही समझते हैं. हमारे चालक दल एयरलाइन इंडस्‍ट्री में बेहतरीन हैं, और साथ ही इंसान भी हैं.''

Advertisement

इसके साथ ही उन्‍होंने फोटो को हटाने की सलाह दी. संजीव कपूर का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग विस्‍तारा के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर की इंसानियत की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई लोग शिकायत करने वाले शख्‍स की आलोचना भी कर रहे हैं. हालांकि आलोचना के बाद यूजर अपने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement