RBI गवर्नर की सलाह- लोन और FD को रेपो रेट से लिंक करें बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सभी बैंकों से लोन और FD को रेपो रेट से लिंक करने को कहा है.

Advertisement
RBI गवर्नर ने बैंकों को दी ये सलाह RBI गवर्नर ने बैंकों को दी ये सलाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कर्ज और जमा पर दी जाने वाली ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इससे मौद्रिक नीति का फायदा ग्राहकों तक पहुंचने में तेजी आएगी. अगर ऐसा होता है तो आरबीआई के समय-समय पर रेपो रेट में बदलाव के साथ ही बैंक भी ब्याज दरों में कटौती या बढ़ोतरी करेंगे. 

Advertisement

शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में कहा कि दरों को बाहरी मानकों से जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है यह काम तेज गति से होगा. उन्होंने कहा, " मुझे लगता है कि अब नए लोन को रेपो रेट जैसे बाहरी मानकों से जोड़ने को औपचारिक रूप देने का सही समय आ गया है. हम इस पर निगरानी कर रहे हैं और जरूरी कदम उठाएंगे. "

इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि हम नियामक के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि हम बाजार के रुख को देखेंगे और ऐसे कदम उठाएंगे जो कि नए कर्ज को रेपो या अन्य बाहरी मानकों से जोड़ने में मदद करेंगे.

गवर्नर ने स्पष्ट किया है कि बैंकों ने अपनी ब्याज दरों खासकर नए कर्ज को रेपो और अन्य बाहरी मानकों से जोड़ना शुरू कर दिया है. हालांकि, इस प्रक्रिया में तेजी की जरूरत है. आरबीआई गवर्नर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सरकारी बैंकों ने अपनी कर्ज और जमा दर को रेपो रेट से जोड़ा है.

Advertisement

आर्थिक वृद्धि में गिरावट पर चिंता जताते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कयामत और निराशा किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं हैं. उन्होंने माना कि एनबीएफसी संकट , कुछ अहम क्षेत्रों में पूंजी उपलब्धता और मौद्रिक नीति का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने और बैंकिंग सुधार से कारोबारी समुदाय के साथ अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ता रहा है. इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने एनपीए की समस्या से जूझ रहे सार्वजनिक बैंकों में कामकाज संचालन में सुधारों का आह्वान किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement