इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 21 अगस्त से होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 21 अगस्त से अपनी 650 शाखाओं में काम शुरू कर देगा. 21 अगस्त के बाद आप तीन श्रेण‍ियों में बचत खाता खोल सकेंगे. इन पर आपको 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.

Advertisement
पीएम मोदी (File Photo) पीएम मोदी (File Photo)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPBB) के लॉन्च की घोषणा कर दी गई है. इसी महीने 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लॉन्च करेंगे. सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अध‍िकारी ने इसकी जानकारी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आईपीबीबी को लॉन्च करने के बाद इसकी 650 शाखाओं में काम शुरू हो जाएगा. देश के हर जिले में इसकी कम से कम एक ब्रांच होगी. इन शाखाओं के जरिये आईपीबीबी बैंक‍िंग सेवाएं ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में देगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक में खोलें खाता, मिलेगा SBI-PNB से ज्यादा ब्याज

बैंक की शाखाओं के अलावा देश में स्थ‍ित 1.55 लाख पोस्ट ऑफ‍िस में से भी बैंक‍िंग सेवाए ली जा सकेंगी. अध‍िकारी ने बताया कि सरकार इस साल के आख‍िरी तक 1.55 लाख पोस्‍ट ऑफिस ब्रांचों को IPPB से जोड़ने की कोश‍िश करेगी. जैसे ही यह काम होगा, वैसे ही यह देश के सबसे बड़े बैंक‍िंग नेटवर्क के तौर पर काम करने में सफल हो पाएगा.

क्या सुविधाएं मिलेंगी?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में आपको अन्य बैंकों की तरह ही सुविधाएं मिलेंगी. इसमें फंड ट्रांसफर और बचत खाता खुलवाने समेत अन्य कई सेवाएं मिलती हैं. आईपीबीबी न सिर्फ ड‍िजिटल बैंक‍िंग की सुविधा मुहैया कराएगा, बल्क‍ि यह ग्रामीण बैंक‍िंग पर भी फोकस रखेगा.

ये भी पढ़ें: HDFC बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में की 0.20% की बढ़ोत्तरी

Advertisement

पोस्ट ऑफ‍िस पेमेंट्स बैंक में तीन तरह के बचत खाते खुलवाए जा सकेंगे. इन तीनों तरह के खातों में किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की शर्त नहीं है. इसके अलावा डुअर स्टेप बैंक‍िंग की सुविधा भी इन खातों के साथ मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement