1 रुपये के सिक्के को अवैध मानकर नहीं ले रहे दुकानदार, जानें सच

कई ऐसी श‍िकायतें आ रही हैं कि दुकानदार और अन्य लोग 1 रुपये का सिक्का नहीं ले रहे हैं. लेक‍िन सच यह है कि 1 रुपये का सिक्का पूरी तरह वैध है और कोई भी इसे लेने से इनकार नहीं कर सकता.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

कई ऐसी श‍िकायतें आ रही हैं कि दुकानदार और अन्य लोग 1 रुपये का सिक्का नहीं ले रहे हैं. लेक‍िन सच यह है कि 1 रुपये का सिक्का पूरी तरह वैध है और कोई भी इसे लेने से इनकार नहीं कर सकता.

पिछले साल यूपी में भी यह अफवाह उड़ी थी कि एक रुपये का सिक्का वैध नहीं है, लेक‍िन बैंकों ने उसी समय साफ कर दिया था कि इसे इस्तेमाल किया जा सकता है और जो भी इसे लेने से इनकार करेगा, उसके ख‍िलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

दरअसल पिछले कुछ दिनों से ट्व‍िटर पर लोग 1 रुपये का सिक्का न लिए जाने की श‍िकायत कर रहे हैं. कुछ लोग इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक को तस्वीर साफ करने के लिए कह रहे हैं. 

आरबीआई से जानना चाहते हैं लोग

हालांकि फिलहाल 1 रुपये के सिक्के बंद करने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से किसी भी तरह का निर्देश जारी नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि जबतक भारतीय रिजर्व बैंक अपनी तरफ से कोई निर्देश जारी नहीं करता, तब तक आप से एक रुपये का सिक्का लेने से कोई इनकार नहीं कर सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement