कई ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि दुकानदार और अन्य लोग 1 रुपये का सिक्का नहीं ले रहे हैं. लेकिन सच यह है कि 1 रुपये का सिक्का पूरी तरह वैध है और कोई भी इसे लेने से इनकार नहीं कर सकता.
पिछले साल यूपी में भी यह अफवाह उड़ी थी कि एक रुपये का सिक्का वैध नहीं है, लेकिन बैंकों ने उसी समय साफ कर दिया था कि इसे इस्तेमाल किया जा सकता है और जो भी इसे लेने से इनकार करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर लोग 1 रुपये का सिक्का न लिए जाने की शिकायत कर रहे हैं. कुछ लोग इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक को तस्वीर साफ करने के लिए कह रहे हैं.
आरबीआई से जानना चाहते हैं लोग
विकास जोशी