मुकेश अंबानी की बड़ी उपलब्‍धि, बने दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्‍स

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मुकेश अंबानी दुनिया के 10वें अमीर शख्‍स बन गए हैं.

Advertisement
बने दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्‍स बने दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्‍स

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया ने बड़ी उपलब्‍धि हासिल की है. दरअसल, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी को दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल किया गया हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास करीब 54 अरब डॉलर (करीब 3.84 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है. हालांकि मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी अमीर शख्सियतों की सूची में जगह नहीं बना सके हैं.

Advertisement

दुनिया के टॉप 5 अमीरों की सूची

रिपोर्ट पर गौर करें तो दुनियाभर के अमीर लोगों की सूची में अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस शीर्ष पर हैं. लगातार दूसरे साल बेजोस ने यह उपलब्‍धि हासिल की है.  वहीं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 96 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्‍थान पर जबकि 88 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन वॉरेन बफे तीसरे स्‍थान पर हैं.  86 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नाल्ट चौथे स्थान पर हैं तो फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 80 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

मुकेश अंबानी को ऐसे मिला फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की वजह से मुकेश अंबानी की स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है. पिछले महीने ही रिलायंस के शेयरों का मार्केट कैपिटल 8 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया. अंबानी के पास रिलायंस में करीब 52 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं अगर अनिल अंबानी की बात करें तो कर्ज में डूबे होने की वजह से पिछले 7 साल में करीब 5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इस साल उनकी संपत्ति करीब 1.9 अरब डॉलर रही.  हुरुन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के बाद लगभग एक समान स्थिति के साथ कारोबार की शुरुआत करने वाले मुकेश ने पिछले सात वर्षों में अपनी संपत्ति में 30 अरब डॉलर जोड़े हैं, जबकि अनिल की संपत्ति में पांच अरब डॉलर से अधिक की कमी दर्ज की गयी है. "    

Advertisement

टॉप 5 भारतीय

हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे धनी भारतीयों की सूची में 21 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिन्दुजा दूसरे स्थान पर हैं. वहीं 17 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं. जबकि पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन साइरस पूनावाला 13 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया के सबसे धनी लोगों की सूची में 100 में जगह बना ली है. आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल सबसे अमीर भारतीयों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement