कोरोना इफेक्ट: RBI का फैसला, करेंसी समेत इस ट्रेडिंग के समय में हुआ बदलाव

लॉकडाउन के बीच रिजर्व बैंक ने देश के अलग-अलग मार्केट की ट्रेडिंग के समय में बदलाव किया है. आरबीआई ने ये फैसला जोखिमों को कम करने के लिए लिया है.

Advertisement
rbi rbi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

  • टाइमिंग में बदलाव 7 से 17 अप्रैल तक के लिए
  • 6 अप्रैल यानी सोमवार को नहीं होगी ट्रेडिंग

लॉकडाउन के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अलग-अलग ट्रेडिंग मार्केट की टाइमिंग में बदलाव किया है. करेंसी मार्केट के लिए ट्रेडिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है. करेंसी मार्केट में अभी ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होती है. इसी तरह, सरकारी सिक्योरिटीज, कॉल / नोटिस / टर्म मनी, कॉरपोरेट बांड की ट्रेडिंग के समय में भी बदलाव हुआ है.यह बदलाव सात अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक के लिए किया गया है. बता दें कि 6 अप्रैल यानी सोमवार को महावीर जयंती है और इस वजह से सभी तरह की ट्रेडिंग बंद रहेगी.

Advertisement

आरबीआई ने क्यों लिया फैसला

दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से बीते कुछ समय से शेयर मार्केट के अलावा कमोडिटी, करंसी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. इस हालात में निवेशकों के लिए जोखिम बढ़ गया है. ऐसे में आरबीआई ने स्थिरता लाने के लिए ये फैसला लिया है. आरबीआई की ओर से ये भी स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि RTGS, NEFT, ई-कुबेर के अलावा अन्य रिटेल पेमेंट सिस्टम पहले की तरह चलते रहेंगे. मतलब ये कि इनकी टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

शुक्रवार को ये रहा शेयर बाजार का हाल

कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच बैंकिंग शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 674 अंक टूट गया. इस महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे बाजार नीचे आ रहा है.

Advertisement

ये पढ़ें-बाजार में बढ़ी बिकवाली, सेंसेक्स 675 अंक लुढ़क कर 27,600 के नीचे बंद

बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 27,500.79 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में यह 674.36 अंक या 2.39 फीसदी के नुकसान से 27,590.95 अंक पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी भी 170 अंक या 2.06 फीसदी टूटकर 8,083.80 अंक पर आ गया. वहीं करेंसी मार्केट में कारोबार के दौरान रुपया 55 पैसे के नुकसान से 76.15 प्रति डॉलर पर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement