एयरटेल ने प्रीपेड इंटरनेट की दरों में कटौती की

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने अपनी प्रीपेड मोबाइल इंटरनेट दरों में कटौती करते हुए 67 फीसदी अतिरिक्त डाटा का फायदा देने की घोषणा की है. नई दरों के अनुसार, 655 रुपये के मासिक पैक के अंतर्गत 5 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा, जबकि पहले इस पैक में 3 जीबी डाटा ही मिलता था.

Advertisement

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने अपनी प्रीपेड मोबाइल इंटरनेट दरों में कटौती करते हुए 67 फीसदी अतिरिक्त डाटा का फायदा देने की घोषणा की है. नई दरों के अनुसार, 655 रुपये के मासिक पैक के अंतर्गत 5 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा, जबकि पहले इस पैक में 3 जीबी डाटा ही मिलता था.

वहीं 455 रुपये के मासिक पैक के अंतर्गत कंपनी 2 जीबी की जगह अब 3 जीबी 3जी/4जी डाटा देगी. 25 रुपये के 2जी पैक में 45 फीसदी अतिरिक्त डाटा प्रदान करते हुए 100 एमबी से बढ़ाकर 145 एमबी कर दिया गया है. 2 रुपये प्रतिदिन के 2जी पैक में अतिरिक्त डाटा प्रदान करते हुए इसे 30 एमबी से बढ़ाकर 48 एमबी कर दिया गया है.

Advertisement

एयरटेल की तरफ से बताया गया कि मासिक 3जी/4जी पैक में अतिरिक्त डाटा का लाभ देने से मौजूदा ग्राहकों में डाटा की खपत बढ़ेगी. वहीं सैचेट पैकों पर दी गई छूट पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को प्रोत्साहित करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement