देश की जनता को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है. दिल्ली में पीएनजी की कीमतें बढ़ने के 12 घंटे से भी कम समय में सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. सीएनजी की कीमतें ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं, जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी के दाम 71.61 रुपये हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से CNG की कीमतों में काफी इजाफा हो चुका है. पिछले हफ्ते गुरुवार को भी सीएनजी ढाई रुपये प्रति किलो बढ़ गई थी. अब तक दो हफ्तों में सीएनजी पर 11.60 रुपये बढ़ चुके हैं. देखें
The price of CNG saw a hike of Rs 2.5 per kg in Delhi and adjoining cities on Thursday. With a total increase of Rs 15 per kg since March, CNG is now retailing at Rs 71.61 per kg in Delhi.