शेयर बाजार में आज क्‍या होगा? ग्‍लोबल मार्केट फिसला... अमेरिका से आई ये बुरी खबर

अमेरिका में फेड रिजर्व की ओर से एक आंकड़ा शेयर करने के बाद ग्‍लोबल मार्केट में तेज गिरावट देखी गई थी, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर भी पड़ सकता है.

Advertisement
शेयर बाजार शेयर बाजार

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

ईद के मौके पर आज स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) की छुट्टी रही, लेकिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलेगा. इस बीच अमेरिका से ऐसी खबर आई है, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि शुक्रवार को भारतीय बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आ सकता है. वहीं बुधवार के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट (US Market Fall) देखने को मिली है. 

Advertisement

अमेरिकी बाजार में गिरावट फेड रिजर्व द्वारा जारी किए गए आंकड़े के बाद आया है. अमेरिका में महंगाई दर अनुमानों से ऊपर रहा है, जिस कारण फेड रिजर्व रेट कटौती की उम्‍मीद कम हो गई है. अनुमान है कि फेड रेट में कटौती जून के बाद ही संभव होगा. ऐसे में बाजार के जानकारों का कहना है कि लगातार तीसरे महीने महंगाई दर (US Inflation) का दबाव दिखने से साफ है कि महंगाई नियंत्रण में नहीं है. ग्‍लोबल मार्केट ऐसा अनुमान लगा रहा है कि सितंबर तक ही रेट में कटौती हो सकती है. 

अनुमान से ज्‍यादा रही अमेरिका की महंगाई
सालाना आधार पर फरवरी में अमेरिका की महंगाई दर 3.2 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 3.5 प्रतिशत हो गया है. यह महंगाई दर अनुमानों से ज्‍यादा है. वहीं जनवरी में महंगाई दर 3.1 प्रतिशत और फरवरी में 3.2 प्रतिशत थी. ऐसे में फेडरल रिजर्व की दर में कटौती होने की उम्‍मीद बहुत कम हो चुकी है. 

Advertisement

ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार 
बुधवार को Sensex और Nifty दोनों ऑल टाइम हाई पर बंद हुए, निफ्टी ने 22,768 अंक के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 22,775.70 की नई ऊंचाई को छुआ. निफ्टी 22753.80 अंक पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 0.47 फीसदी बढ़कर 75,038.15 पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज हरे निशान पर बंद हुए. 

भारी उतार-चढ़ाव की उम्‍मीद 
गुरुवार को बाजार में छुट्टी रही, जिस बीच अमेरिका से महंगाई दर को लेकर खबर सामने आई है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement