Layoff: अब Apple में छंटनी, Walmart ने फिर बनाई 2000 लोगों को निकालने के लिए लिस्ट

Walmart lay off: अमेरिका में सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की नियोक्ता मानी जाने वाली वालमार्ट कंपनी लाखों लोगों को रोजगार दे रही है. हालांकि, जनवरी में खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस की ऑपेरटिंग इनकम 72 फीसदी लुढ़ककर 300 मिलियन डॉलर रह गई थी. अब कंपनी ने छंटनी का प्लान तैयार किया है.

Advertisement
वालमार्ट में आने वाले दिनों में हो सकती है बड़ी छंटनी वालमार्ट में आने वाले दिनों में हो सकती है बड़ी छंटनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

दुनिया में मंदी (Recession) के बढ़ते खतरे के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी का सिलसिला जारी है. कंपनियां कास्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों को निकालकर वर्क फोर्स में कटौती कर रही हैं. गूगल, फेसबुक (मेटा), माइक्रोसॉफ्ट या फिर अमेजन-ट्विटर सभी में बड़े पैमाने पर Layoff देखने को मिला है. अब इस लिस्ट में एक और बड़ी कंपनी जुड़ने जा रही है. ई-कॉमर्स दिग्गज वॉलमार्ट (Walmart) ने अपने वर्क फोर्स में से 2000 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान तैयार किया है. इसके साथ ही आईफोन निर्माता Apple भी इस लिस्ट में जुड़ने वाली है और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कर्मचारियों को निकालना भी शुरू कर दिया है.   

Advertisement

ये है वालमार्ट का छंटनी प्लान!
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में नियामकीय फाइलिंग के हवाले से कहा गया है कि वालमार्ट पांच ई-कॉमर्स सेंटर्स में काम करने वाले 2,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इसमें दावा किया गया है कि कंपनी ऑनलाइन कस्टमर्स की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए अपने परिचालन को समायोजित करने की योजना बना रही है. Walmart फोर्ट वर्थ, टेक्सास में 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी, तो वहीं पेंसिल्वेनिया में 600, फ्लोरिडा में 400 और न्यू जर्सी में करीब 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसके अलावा कैलिफोर्निया में भी कंपनी अतिरिक्त कटौती करने का प्लान तैयार कर रही है. 

पहले ही दे दिए थे संकेत
Walmart ने बीते महीने ही अपने कर्मचारियों की संख्या कम करने के बारे में संकेत दे दिए थे और अब नियामकीय फाइलिंग में सामने आई जानकारी से पुष्टि हो गई है कि कंपनी में जल्द बड़ी छंटनी देखने को मिलेगी. हालांकि कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को संगठन के भीतर अन्य भूमिकाएं देने की संभावनाएं भी हैं. वॉलमार्ट के प्रवक्ता रैंडी हार्ग्रोव (Randy Hargrove) ने कहा है कि कंपनी अधिक ऑनलाइन ऑर्डर संभालने के लिए अपने स्टोर और वेयरहाउसों को समायोजित कर रही है, ये प्रक्रिया संभावित रूप से कंपनी को कुछ कर्मचारियों को अलग-अलग नौकरियों में पुनः आवंटित करने की अनुमति भी दे सकती है.

Advertisement

कंपनी की कमाई में भारी गिरावट
अमेरिका में सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की नियोक्ता मानी जाने वाली वालमार्ट कंपनी लाखों लोगों को रोजगार दे रही है. हालांकि, जनवरी में खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस की ऑपेरटिंग इनकम 72 फीसदी लुढ़ककर 300 मिलियन डॉलर रह गई थी. कंपनी के विस्तार और पुनर्गठन के लिए जो प्लान बनाया है, उससे यह स्पष्ट नहीं है कि वॉलमार्ट के कुल रोजगार पर शुद्ध प्रभाव क्या होगा. हालांकि, Walmart में छंटनी का ये आंकड़ प्रतिद्वंद्वी Amazon की तुलना में काफी कम हैं, जिसने हाल ही में घोषणा की थी कि यह 18,000 के अलावा 9,000 और कर्मचारियों की छंटनी करेगी. 

Apple में भी छंटनी की तलवार
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, वालमार्ट ही नहीं बल्कि आईफोन निर्माता एप्पल (Apple) ने भी अपने वर्क फोर्स में कटौती की तैयारी शुरू कर दी है और कंपनी कथित तौर पर अपनी कॉर्पोरेट रिटेल टीमों में कुछ पदों से कर्मचारियों की छुट्टी करना शुरू भी कर दिया है. हालांकि, कंपनी में कितने कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है इसकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्मचारियों को नौकरी के लिए फिर से आवेदन करने को कहा गया है.

इन बड़ी कंपनियों में भी ताबड़तोड़ छंटनी
ई-कॉमर्स सेक्ट की बात करें तो वालमार्ट से पहले अमेजन में बड़े पैमानी पर छंटनी का दौर जारी है. पहले 18,000 कर्मचारियों को निकालने का फरमान और फिर हाल ही में 9000 और नौकरियों की कटौती का ऐलान कंपनी की ओर से कर दिया गया है. इसके अलावा Google और Meta जैसी अन्य बड़ी टेक कंपनियों ने भी वित्तीय अनिश्चितता के कारण बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है. Google ने इस साल जनवरी में 12,000 नौकरियों में कटौती का ऐलान किया है, जबति फेसबुक वाली मेटा ने छंटनी की दो लहरों में 21,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement