Multibagger Stock: 7 दिन में ही 138% रिटर्न... कमाल का ये स्‍टॉक, आज भी शानदार तेजी

सोमवार को यूनिकॉमर्स ई-सॉल्‍यूशंस (Unicommerce eSolutions) के शेयरों ने 20 प्रतिशत की तेजी दिखाई थी. वहीं आज इस शेयर में 16 प्रतिशत तक की तेजी आई थी.

Advertisement
मल्‍टीबैगर स्‍टॉक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

सिर्फ 3 दिन में ही एक शेयर ने निवेशकों को करीब 145 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. मंगलवार के बाद से इसके शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिली थी. यह शेयर लिस्‍ट होने के बाद से ही धांसू तेजी दिखा रहा है. आज सुबह के कारोबार के दौरान इसके शेयर 11 प्रतिशत चढ़कर ₹224 पर आ गए थे. 

दो दिन में ही 40 प्रतिशत की तेजी
सोमवार को यूनिकॉमर्स ई-सॉल्‍यूशंस (Unicommerce eSolutions) के शेयरों ने 20 प्रतिशत की तेजी दिखाई थी. वहीं मंगलवार को इस शेयर में 16 प्रतिशत तक की तेजी आई थी. इस हिसाब से इस शेयर में दो दिनों के दौरान 39.24% प्रतिशत की उछाल आई थी. जबकि इसके शेयर पिछले हफ्ते शुक्रवार को लिस्‍ट हुए थे. 

Advertisement

13 अगस्‍त को हुए थे लिस्‍ट 
Unicommerce eSolutions के शेयर 13 अगस्‍त को शेयर बाजार में एंटर हुए थे. 108 रुपये इसके आईपीओ का प्राइस बैंड था, जो 117.59% फीसदी की उछाल के साथ ₹235 पर लिस्‍ट हुए थे. लिस्‍ट होने के बाद इसके शेयरों ने ₹256 का लेवल टच कर लिया था, लेकिन इसके बाद इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार के इंट्राडे उछाल और लिस्टिंग गेन को मिला दें तो कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 कारोबारी दिनों में 144.5 प्रतिशत की तेजी आई थी. हालांकि अभी भी ये स्‍टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 7 कारोबारी दिनों के दौरान 138 फीसदी ज्‍यादा चढ़ा है.  

एक्‍सपर्ट ने बताया, अभी क्‍या करना चाहिए 
इस शेयर को लेकर एक्‍सपर्ट भी पॉजिटिव हैं. मेहता इक्विटीज के रिसर्च एनालिस्ट और सीनियर वीपी ऑफ रिसर्च प्रशांत तापसे का मानना ​​है कि कंपनी को प्रीमियम वैल्यूएशन मल्टीपल मिलना चाहिए, क्योंकि कंपनी बढ़ते ई-कॉमर्स इनेबलमेंट सेक्टर का लाभ उठाने में सक्षम हैं. उनका सुझाव है कि जिन निवेशकों को आईपीओ के टाइम पर ये शेयर मिले हैं, उन्हें लंबी अवधि के नजरिए से 'होल्ड' करना चाहिए. 

Advertisement

क्‍या करती है कंपनी? 
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस खरीद के बाद ई-कॉमर्स संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किए गए सॉफ़्टवेयर सॉल्‍यूशन का एक व्यापक सूट पेश करती है. ये कंपनी वेयरहाउस और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, मल्टी-चैनल ऑर्डर मैनेजमेंट, ओमनीचैनल रिटेल मैनेजमेंट, मार्केटप्लेस के लिए विक्रेता मैनेजमेंट पैनल, लॉजिस्टिक्स ट्रैकिंग, कूरियर आवंटन और पेमेंट सिस्‍टम के सॉल्‍यूशन प्रोवाइड कराती है. 

(नोट- किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement