Stock Market Update: यूक्रेन संकट और ब्याज दर बढ़ने की आशंका के बीच घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह का समापन गिरावट के साथ किया. यह सप्ताह बाजार के लिए खराब साबित हुआ और 5 में से 4 दिन गिरावट आई. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन नुकसान में बंद हुए. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 59.04 अंक (0.10 फीसदी) गिरकर 57,832.97 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 28.30 अंक (0.16 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,276.30 अंक पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में जहां बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई और जापान का निक्की 1.4% तक गिर गया, कोरियाई और ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार भी 1% तक गिरे. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूते नहीं रह सके. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बड़ी गिरावट के साथ खुले.
Sensex 400 अंक से ज्यादा गिरा
कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स करीब 400 अंक गिर गया. इसकी शुरुआत 57,488.39 अंक पर हुई जबकि गुरुवार को ये 57,892.01 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के रफ्तार पकड़ने पर इसमें मामूली सुधार देखा गया. लेकिन ये फिर भी पिछले बंद से नीचे बना रहा. सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स में करीब 70 अंक की गिरावट देखी गई और ये 57,822 अंक के आसपास कारोबार कर रहा था. हालांकि बाजार में अभी काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
Nifty भी टूटकर खुला
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी दबाव में रहा. कारोबार की शुरुआत करीब 70 अंक की गिरावट के साथ 17,236.05 अंक पर हुई. जबकि गुरुवार को ये 17,306.60 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि 9 बजकर 35 मिनट तक गिरावट में रहने के बाद बाजार में सुधार के संकेत दिखने लगे. फिर भी पिछले बंद के मुकाबले ये अभी 13 अंक की गिरावट के साथ 17,291.60 अंक पर कारोबार कर रहा है.
वैश्विक संकेतों से बाजार में उथल-पुथल
शेयर बाजारों के लिए ये सप्ताह काफी उथल-पुथल भरा रहा है. सोमवार को बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. यूक्रेन संकट में कुछ नरमी आने से भले ही इन्वेस्टर्स को राहत मिली, लेकिन यह टिक नहीं पाई. इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने का खतरा भी मंडरा रहा है. अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने साफ कहा है कि अगर महंगाई में नरमी नहीं आई तो उसके पास ब्याज दर बढ़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं है. अमेरिका में महंगाई 4 दशक के उच्च स्तर पर है.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in