टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी टाइटन के शेयरों (Titan Share) ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. शुक्रवार को टाइटन के शेयर 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 2,977.80 रुपये पर बंद हुए. लेकिन हाल ही में इस स्टॉक ने अपना 52 वीक का फ्रेश हाई लेवल बनाया था. इसका 52 वीक हाई लेवल 3,210 रुपये है. टाइटन ने अपने लॉन्ग टर्म वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में अपने कारोबार का और विस्तार करने वाली है. मौजूदा वित्त वर्ष में टाइटन अपने अभूषण ब्रॉन्ड तनिष्क नए 18 इंटरनेशल स्टोर खोलने वाली है. कंपनी ने अपने वार्षिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है.
20 साल में जोरदार रिटर्न
टाइटन के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले 20 साल में टाइटन के स्टॉक ने 104700 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. इस अवधि के दौरान इस स्टॉक की कीमत तीन रुपये से बढ़कर 32 रुपये के पार पहुंची है. यानी अगर किसी ने 20 साल पहले टाइटन के स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो यह रकम बढ़कर 10.48 करोड़ रुपये हो गया होता. वहीं, पिछले साल में टाइटन के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1255.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. पांच जुलाई 2013 को टाइटन के शेयर 232 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
नया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज की मानें तो टाइटन कंपनी के लिए कमाई में वृद्धि की संभावना मजबूत बनी हुई है. इसके साथ ही इस Buy Rating देते हुए Titan Share के लिए 3,325 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट किया गया है. Titan के शेयरों में ये जोरदार तेजी दरअसल, कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की नतीजों को देखते हुए आई है. कंपनी ने पहली तिमाही में 20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का जिक्र किया है.
जून की तिमाही में जोरदार प्रदर्शन
टाइटन घड़ी से लेकर ज्वैलरी सेक्टर में दबदबा रखती है. जून तिमाही में कंपनी की ज्वैलरी बिजनेस में 21 फीसदी, जबकि घड़ी और वियरेबल्स डिवीजन में सालाना 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. इसके अलावा Eyecare डिवीजन में ये आंकड़ा 10 फीसदी और इमर्जिंग बिजनेस, फ्रेगरेंसेज और फैशन एक्सेसरीज में 11 फीसदी दर्ज की गई है. टाटा की कंपनी के इस स्टॉक की परफॉर्मेंस पर गौर करें तो ये लगातार अपने निवेशकों को कमाई करना रहा है.
बीते पांच साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 278.99 फीसदी का रिटर्न देने का काम किया है. बीते एक साल की बात करें तो ये 50 फीसदी चढ़ा है, वहीं बीते छह महीने में इस शेयर निवेशकों को 28 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in