साल 2021 में इन कंपनियों ने निवेशकों का पैसा किया ‘डबल’, ये है टॉप-10 की लिस्ट

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए साल 2021 काफी बढ़िया रहा. लगभग पूरे साल चले ‘Bull’ रन की वजह से कई लोगों को बेहतर रिटर्न मिला. इनमें से BSE 500 में शामिल कई कंपनियों ने निवेशकों का पैसा 2021 में ‘डबल’ किया.

Advertisement
2021 में Bull Run पर रहा शेयर बाजार 2021 में Bull Run पर रहा शेयर बाजार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • Tata के एक शेयर ने लगाई 1840% की छलांग
  • टॉप-10 में अडानी ग्रुप की दो कंपनियां
  • विदेशी निवेशक लाए मार्केट में ‘Bull Run'

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए साल 2021 काफी बढ़िया रहा. लगभग पूरे साल चले ‘Bull’ रन की वजह से कई लोगों को बेहतर रिटर्न मिला. इनमें से BSE 500 में शामिल कई कंपनियों ने निवेशकों का पैसा 2021 में ‘डबल’ किया.

Tata का ये शेयर चढ़ा 1840%

यूं तो Tata Group की कई कंपनियों के शेयर में 2021 के दौरान बड़ी बढ़त देखने को मिली. लेकिन इयर-टू-डेट (YTD) के आधार पर Tata Teleservices (Maharashtra) का शेयर 23 दिसंबर तक 1840% चढ़ गया. इस तरह BSE 500 में शामिल कंपनियों के शेयर भाव में सबसे अधिक बढ़त इसी में देखी गई. इसके बाद Trident के शेयर भाव में 438% और Poonawalla Fincorp के शेयर भाव में 406% की बढ़त दर्ज की गई.

Advertisement

ये कंपनियां शामिल टॉप-10 में

BSE 500 में शामिल जिन कंपनियों के शेयर ने 2021 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया उनमें टॉप-10 में Adani Total Gas (366%), JSW Energy (335%), Adani Transmission (315%), Gujarat Flurochemicals (300%), Happiest Minds Technologoies (267%), KPIT Technologies (262%) और Adani Enterprises (262%) शामिल हैं. 

विदेशी निवेशकों ने चढ़ाया शेयर बाजार

साल 2021 में शेयर बाजारों के अच्छे रिटर्न की बड़ी वजह विदेशी पोर्टफोलियो और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीद रही. हालांकि नवंबर के आखिर में ओमिक्रोन वैरिएंट की पहचान होने के बाद शेयर मार्केट में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसने याद दिलाया कि कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement