Tega Industries IPO: बंपर प्रीमियम के साथ हुई शेयरों की लिस्टिंग

Tega Industries Share Price: टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ एक दिसंबर से निवेशकों के लिए खुला था. यह तीन दिसंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला हुआ था. Tega Industries IPO के लिए 443-453 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था.

Advertisement
प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर (Getty) प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट
  • आईपीओ को मिला है बंपर रिस्पांस

Tega Industries IPO: हाल ही में आईपीओ पेश करने के बाद सोमवार को Tega Industries ने शेयर बाजार पर दमदार शुरुआत की. कंपनी का शेयर करीब 70 फीसदी के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ.

BSE पर टेगा इंडस्ट्रीज के शेयर 753 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 66.23 फीसदी का प्रीमियम है. इसी तरह NSE पर कंपनी के शेयर 67.77 फीसदी प्रीमियम के साथ 760 रुपए पर लिस्ट हुए. कंपनी ने आईपीओ में इश्यू प्राइस 453 रुपये रखा था. इससे पहले टेगा के शेयर ग्रे मार्केट में भी प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे.

Advertisement

टेगा इंडस्ट्रीज आईपीओ में सिर्फ ओएफएस

टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ एक दिसंबर से निवेशकों के लिए खुला था. यह तीन दिसंबर तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला हुआ था. Tega Industries IPO के लिए 443-453 रुपये का प्राइस बैंड (Tega Industries IPO Price Band) तय किया गया था.

इस आईपीओ के एक लॉट में टेगा इंडस्ट्रीज के 33 शेयर शामिल थे. 619.23 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर  सेल (OFS) था. ओएफएस के जरिए किसी कंपनी के प्रमोटर और पुराने इन्वेस्टर अपनी हिस्सेदारी कम करते हैं.

आईपीओ को मिला था बंपर रिस्पांस

टेगा इंडस्ट्रीज के 619 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 219.04 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ के लिए क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers) ने अपने आरक्षित हिस्से के लिए 215.45 गुना बोलियां लगाई. नॉन-इंस्टीटयूशनल इंवेस्टर्स के सेक्शन को 666.19 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स ने 29.44 गुना सब्स्क्राइब किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement