तेलुगु देशम पार्टी (TDP) से जुड़ी कंपनियों के शेयर लोकसभा में NDA को बहुमत मिलने के बाद तेजी से चढ़ रहे हैं. TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की इस कंपनी ने तो एक महीने में कमाल कर दिया है. पिछले कुछ दिन से इसके शेयर में उछाल देखा जा रहा है. आज तो इस शेयर में अपर सर्किट लगा, लेकिन कुछ देर बाद ही टूट गया.
3 दिन में इस स्टॉक ने निवेशकों को 43 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 10 दिन में यह शेयर 55 प्रतिशत से ज्यादा उछला है. यह स्टॉक 'टीडीपी' स्टॉक, हेरिटेज फूड्स लिमिटेड है. हेरिटेज ग्रुप की स्थापना 1992 में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने की थी, जिसके तीन व्यावसायिक विभाग डेयरी, खुदरा और एग्री हैं. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश हेरिटेज फूड्स के प्रमोटरों में से एक हैं.
दो दिनों से अपर सर्किट लगा रहा स्टॉक
हेरिटेज फूड्स के शेयर गुरुवार को 10 प्रतिशत से अधिक उछलकर 601.60 रुपये पर पहुंच गए, जो लगातार दूसरे सत्र के लिए अपर सर्किट था और 5,500 करोड़ से अधिक के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर पहुंच गया. सोमवार को शेयर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 546.95 रुपये पर बंद हुआ था, जिसके बाद बीएसई ने कंपनी के लिए सर्किट फिल्टर को रिवाइज्ड किया है.
हेरिटेज फूड्स ने 'ट्रूली गुड' ब्रांड नाम से शुद्ध घी के लड्डू की नई रेंज लॉन्च की है. आंध्र प्रदेश स्थित यह फूड कंपनी अपनी सहायक कंपनी हेरिटेज न्यूट्रीवेट लिमिटेड (HNL) के माध्यम से मवेशी चारा व्यवसाय में मौजूद है.
एक महीने में ही डबल हुआ पैसा
पिछले एक महीने में हेरिटेज फूड्स के शेयरों में 95 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, जिसका मतलब है कि अगर किसी ने इस स्टॉक में निवेश एक महीने पहले किया होता तो अभी ये स्टॉक लगभग डबल कमाई करा चुका होता. साल 2024 में अब तक इस शेयर में 150 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि पिछले एक साल में इस शेयर में लगभग तीन गुना तेजी आई है.
चंद्रबाबू बनेंगे सीएम
हेरिटेज फूड्स के शेयरों ने दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि यह स्पष्ट हो गया है कि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के नेता चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की है.
हेरिटेज फूड्स नायडू की पत्नी की भी हिस्सेदारी
हेरिटेज फूड्स प्रमोटर हिस्सेदारी मार्च तिमाही के अंत में 41.30 प्रतिशत थी. इसमें चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा चंद्रबाबू नायडू हैं प्रमुख शेयर होल्डर हैं. मार्च तिमाही के अंत में हेरिटेज फूड्स में उनके पास 2,26,11,525 शेयर या 24.37 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
(नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
aajtak.in