क्या आप अपनी नन्ही परी के उज्ज्वल भविष्य के लिए इंवेस्ट करना चाहते हैं? क्या आप इसके लिए बेस्ट इंवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, तो इसके लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में इंवेस्ट कर सकते हैं. यह योजना SSY के नाम से पॉपुलर है. यह केंद्र सरकार द्वारा सपोर्टेड स्मॉल सेविंग स्कीम है. इस स्कीम में इंवेस्ट करने पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है और टैक्स में छूट भी मिलती है.
आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी खास बातें
अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप इस स्कीम में इंवेस्टमेंट के जरिए अपने बेटी का फ्यूचर संवार सकते हैं. बेटी के 18 साल के होने के बाद SSY Account की ऑनरशिप बेटी को ट्रांसफर हो जाती है. यह फिक्स्ड इनकम कैटेगरी में इंवेस्टमेंट के बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है.
किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं खाता
साल 2015 में इस योजना की शुरुआत हुई थी. किसी भी बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खाता खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 250 रुपये का इंवेस्टमेंट किया जा सकता है. वहीं, एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही इंवेस्ट किए जा सकते हैं. आप एकमुश्त या कितने भी इंस्टॉलमेंट में इस अकाउंट में पैसे इंवेस्ट कर सकते हैं.
इस स्कीम की शर्तों के मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति किसी फाइनेंशियल ईयर में कम-से-कम 250 रुपये जमा नहीं करता है तो अकाउंट को डिफॉल्ट अकाउंट के रूप में ट्रीट किया जाएगा. हालांकि, अकाउंट खुलने के 15 साल के भीतर अकाउंट को कभी भी रिवाइव किया जा सकता है. इसके लिए आपको हर साल के हिसाब से 250 रुपये का मिनिमम इंवेस्टमेंट और 50 रुपये का जुर्माना देना होगा.
इतने साल में स्कीम हो जाती है मेच्योर
इस स्कीम में अधिकतम लॉक-इन पीरियड 21 साल की है. इसका मतलब यह है कि अगर आपकी बेटी आठ साल की है और अभी अगर आप इस फंड में अकाउंट खुलवाते हैं तो SSY Account बेटी के 28 साल के होने पर मेच्योर हो जाएगा. हालांकि, बेटी के 18 साल के होने के बाद उसकी शादी के समय आप अकाउंट को क्लोज करा सकते हैं. शादी की तारीख से एक महीने पहले या शादी की तारीख के तीन महीने बाद आप अकाउंट बंद करा सकते हैं.
स्कीम के अन्य फायदे
इस स्कीम में निवेश की गई रकम पर वर्तमान में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस तरह देखा जाए तो इस योजना में निवेश पर बैंक एफडी और पीपीएफ से भी ज्यादा ब्याज मिलता है. इसके साथ ही आपको इनकम टैक्स में भी छूट का फायदा मिलता है.
तैयार कर सकते हैं 25 लाख रुपये का फंड
अगर आपकी बेटी अभी यानी कि 2022 में 5 साल है और उसके नाम पर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 5 हजार रुपये (सालाना 60,000 रुपये) निवेश करते हैं तो फिर जब योजना परिपक्व हो जाती है, यानी साल 2043 में बिटिया को कुल 25,46,062 रुपये मिलेंगे. इस स्कीम में 14 साल तक निवेश करना होता है. इस दौरान आपको कुल 9 लाख रुपये निवेश करना होगा, और उसपर 16,46,062 रुपये ब्याज मिलेंगे. यह आकलन मौजूदा ब्याज दर 7.6 सालाना के आधार पर लगाया गया है.
aajtak.in