भारतीय शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसी में से एक शेयर ने साल 2024 में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर ने इस साल 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस डिफेंस शेयर ने लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा कराया है. दो साल के दौरान शेयर ने 182% और तीन साल के दौरान 279% का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल में इसने आश्चर्यचकित करने वाले रिटर्न लोगों को दिए हैं. इस अवधि में मल्टीबैगर शेयर ने 441 फीसदी यानी 5.41 गुना रिटर्न दिया है.
हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं यह Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) है. हालांकि शॉर्ट टर्म में BHEL के शेयरों ने नुकसान कराया है. छह महीने में इस शेयर ने 17 फीसदी का माइनस रिटर्न दिया है. जबकि 8 फीसदी का माइनस का रिटर्न इस शेयर ने 3 महीने में दिया है.
27 फीसदी गिर चुका है ये शेयर
BEHL स्टॉक का PE 359 है, जबकि सेक्टर का PE 116 है. किसी फर्म का मार्केट वैल्यू की तुलना उसके बुक वैल्यू से करने वाला प्राइस टू बुक रेशियो 3.49 है. किसी फर्म का PB अनुपात 1 से कम होना चाहिए, जो दर्शाता है कि स्टॉक का मूल्यांकन कम है. दूसरी ओर, 1 से ऊपर का PB अनुपात दर्शाता है कि स्टॉक का मूल्यांकन अधिक है. प्राइस मूवमेंट के तौर पर देखें तो BHEL अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल 335.40 रुपये से 27 फीसदी गिर चुका है. पिछले एक साल से ये शेयर अस्थिर बना हुआ है, जिसका बीटा 2 है.
आज 4 फीसदी की आई गिरावट
गुरुवार को बीएसई पर BHEL के शेयर करीब 4% गिरकर 244.25 रुपये पर बंद हुए. फर्म का मार्केट कैप घटकर 85,049 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, मल्टीबैगर स्टॉक न तो ओवरबॉट में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है, जो इसके आरएसआई का संकेत है, जो 58.9 पर है. BHEL के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 50 दिन, 100 दिन की औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन 20 दिन और 30 दिन की औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं. गुरुवार को कंपनी के कुल 8.51 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 21.04 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
कहां तक जाएगा ये शेयर?
आनंद राठी के प्रबंधक जिगर एस पटेल ने कहा कि इस शेयर का सपोर्ट 241 रुपये और रेसिस्टेंस 254 रुपये होगा. 254 रुपये के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम 260 रुपये की आगे की बढ़त को गति दे सकता है. अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज अल्पावधि में 235 रुपये से 260 रुपये के बीच होगी.
एआर रामचंद्रन ने कहा कि दैनिक चार्ट पर बीएचईएल के शेयर की कीमत 257 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ मंदी में है. 247 रुपये के समर्थन से नीचे दैनिक बंद होने से निकट भविष्य में 233 रुपये का लक्ष्य हो सकता है. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए 371 रुपये का लक्ष्य रखा है. वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने इस शेयर का टारगेट 370 रुपये रखा है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
aajtak.in