पिछले दो दिनों से शेयर बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. कल Sensex-Nifty के रिकॉर्ड हाई छूने के बाद आज यानी 30 अगस्त 2024 को सेंसेक्स-निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को टच किया. इंट्राडे के दौरान Sensex 82,637.03 अंक पर पहुंच गया, जबकि Nifty 25,268.35 लेवल पर पहुंच गया. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 231.16 अंक चढ़कर 82,365.77 पर बंद हुआ और निफ्टी 85 अंक चढ़कर 25,235.90 पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी बैंक 198 अंक चढ़कर 51,351 लेवल पर था. बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी, बाकी के 21 शेयरों में तगड़ी उछाल रही. सबसे ज्यादा तेजी बजाज फाइनेंस के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 7206 रुपये पर पहुंच गए. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर में मामूली गिरावट रही. NSE के 2,810 शेयरों में से 1,614 शेयर में तेजी रही और 1,108 शेयर गिरावट पर थे, बाकी के 88 शेयर अनचेंज पर थे.
एनएसई पर 140 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुए जबकि 20 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे. कुल 103 शेयरों में अपर सर्किट लगा रहा और 65 शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया.
इन 10 शेयरों में शानदार तेजी
लार्ज कैप
श्री सीमेंट के शेयर (Shree Cement Share) 2.66 प्रतिशत चढ़कर 25,482 रुपये पर बंद हुआ. गेल इंडिया के शेयर (GAIL India Stock) 2.49 फीसदी उछलकर 237 रुपये पर था. सिप्ला (CIPLA) के शेयर 2.25 फीसदी चढ़कर 1,654 रुपये पर बंद हुआ.
मिड कैप
पेटीएम के शेयर (Paytm Stock) में 12.16 फीसदी की तेजी आई और यह 621 रुपये पर पहुंच गया. AU Small Finance के शेयर 7.55 प्रतिशत चढ़े और 688 रुपये पर बंद हुए. प्रेस्टिज स्टेट्स के स्टॉक में 5 प्रतिशत की उछाल आई और यह 1813 रुपये पर बंद हुआ.
स्मॉल कैप
रेडिको खेतान (Radico Khaitan) के शेयर आज 6.85 प्रतिशत उछलकर 1942 रुपये पर था. GSPL के शेयर 5.56 प्रतिशत चढ़े और श्री रेणुका सुगर्स के शेयर में 5.40 फीसदी की तेजी आई.
निफ्टी के इतिहास में ये पहली बार
निफ्टी 50 ने एक और कीर्तिमान रचा है. यह लगातार 12वें दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ है. इससे पहले निफ्टी 50 लगातार 11वें दिन हरे निशान पर बंद रहने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए निफ्टी अब लगातार 12वें दिन चढ़कर बंद हुआ है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
aajtak.in