Stock Market: रेपो रेट में कटौती से बाजार में उथल-पुथल, बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट

Stock Market Updates: रेपो रेट में कटौती के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार दबाव बढ़ता गया और एक समय निफ्टी 23500 अंक के नीचे फिसल गया था. सेंसेक्स भी गिरकर 77,730.37 अंक तक लुढ़क गया था. बैंकिंग स्टॉक्स ने बाजार पर दबाव बढ़ाया था.

Advertisement
Stock Market Updates Stock Market Updates

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है. रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है. रेपो रेट में कटौती के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार दबाव बढ़ता गया और एक समय निफ्टी 23500 अंक के नीचे फिसल गया था. सेंसेक्स भी गिरकर 77,730.37 अंक तक लुढ़क गया था. बैंकिंग स्टॉक्स ने बाजार पर दबाव बढ़ाया था.

Advertisement

सुबह 11.15 बजे

बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिल रही है, सेंसेक्स 50 अंक चढ़कर 78100 के पार पहुंच गया है, जबकि निफ्टी में भी 25 अंकों की तेजी देखी जा रही है.

इससे पहले बीएसई की ओपनिंग में टॉप 30 शेयरों में से 18 स्‍टॉक्स गिरावट पर थे, जबकि 12 शेयरों में हल्की तेजी थी. गिरने वाले शेयरों में पावरग्रिड, एसबीआई, आईटीसी और टीसीएस जैसे शेयर हैं. इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो इसके टॉप 50 में से 23 उछाल पर हैं, जबकि 27 गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा पावरग्रिड के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है. 

बैंक शेयरों में गिरावट

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करने के बाद बैंक निफ्टी में भी बदाव देखा जा रहा है. Nifty Bank 171 अंक टूटकर 50200 पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा,  SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 1.50 फीसदी तक की गिरावट आई है. जिस कारण बैंक निफ्टी और बाकी इंडेक्‍स में दबाव दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

सबसे ज्‍यादा गिरे ये शेयर

सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर 15 फीसदी गिरे हैं. इसके बाद NCC के शेयर 12 फीसदी, पीवीआर के शेयर 3 फीसदी, कमिंश इंडिया के शेयर 4 फीसदी, कोचीन शिपयार्ड के शेयर 4 फीसदी, पीआई इंडस्‍ट्रीज 3 फीसदी, वरुण बेवरेज 3 फीसदी, आईटीसी के शेयर 2 प्रतिशत और सीमंस के शेयर 2.23 फीसरी गिरे हैं. 

Nifty पर 2,572 शेयरों में से 835 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1,652 शेयर गिरावट पर हैं. 85 शेयर अनचेंज बने हुए हैं. इसके अलावा 24 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर हैं, जबकि 46 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं. 57 शेयरों में अपर सर्किट और 35 शेयर निचले सर्किट पर हैं. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement