टैरिफ को लेकर 1 हफ्ते की मोहलत और बाजार ने मारी पलटी, इन स्टॉक्स में तेजी

Stock Market Updates: शुक्रवार की सुबह Gift Nifty में भारी गिरावट के संकेत मिल रहे थे. क्योंकि टैरिफ टेंशन की वजह से बुधवार और गुरुवार को भी भारतीय बाजार गिरकर बंद हुए थे.

Advertisement
टैरिफ टेंशन एक हफ्ते के लिए टलने से बाजार में थोड़ी रिकवरी दिख रही है. टैरिफ टेंशन एक हफ्ते के लिए टलने से बाजार में थोड़ी रिकवरी दिख रही है.

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

भारतीय प्रोडक्ट्स पर आज से 25 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लगना था. लेकिन अब इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. जैसे ही शुक्रवार को ये खबर आई बाजार ने पलटी मार दी है. इससे पहले शुक्रवार की सुबह Gift Nifty में भारी गिरावट के संकेत मिल रहे थे. क्योंकि टैरिफ टेंशन की वजह से बुधवार और गुरुवार को भी भारतीय बाजार गिरकर बंद हुए थे.

Advertisement

हालांकि शुक्रवार की सुबह की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई है, सेंसेक्स सुबह साढ़े 9 बजे करीब 200 अंक गिरकर 80900 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 से ज्यादा अंक गिरकर कारोबार कर रहा था. जबकि सुबह में गिफ्ट निफ्टी पर भारी दबाव देखने को मिल रहा था. वैसे जानकारों की मानें तो निफ्टी के लिए 24600 एक मजबूत सपोर्ट का काम कर रहा है. 

इन शेयरों में भारी गिरावट

अगर चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो HUL के शेयर में 3.75 फीसदी, Eicher मोटर के शेयर 2.85 फीसदी, नेस्ले इंडिया के शेयर में 1 फीसदी और टाटा कंजूमर के स्टॉक में भी करीब एक फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं सबसे ज्यादा सन फॉर्मा के शेयर में 4.68 फीसदी, M&M में 2.25 फीसदी और सिप्ला में 2.10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 

Advertisement

मिडकैप कैटेगरी में सुजलॉन में 5.37 फीसदी और पावर इंडिया के शेयर में 2.51 की तेजी देखी जा रही है, स्विगी के स्टॉक 3 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. स्मॉलकैप कैटेगरी में PNB हाउसिंग का शेयर 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ खुला है.

पहली तिमाही में कोल इंडिया के नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर रहे, कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी तो आय 4 फीसदी से ज्यादा घटी है. कंपनी के मार्जिन में भी 3 फीसदी की गिरावट नजर आई. SW Energy के Q1 रिजल्ट भी अच्छे रहे हैं. कंपनी का प्रॉफिट 42 परसेंट बढ़ा है. रेवेन्यू में करीब 80 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. 

आयशर मोटर्स: मुनाफे और आय में बढ़ोतरी
आयशर मोटर्स के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे, कंपनी के मुनाफे में 10 परसेंट का उछाल आया है. रेवेन्यू में भी 15 परसेंट ग्रोथ देखने को मिली है. लेकिन मार्जिन पर करीब 3 परसेंट का दबाव दिखा है. बाजार को कंपनी का रिजल्ट पसंद आया है, और शेयर में तेजी देखी जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement