शेयर बाजार में ब‍िकवाली बरकरार, सेंसेक्‍स 136 अंक लुढ़का, न‍िफ्टी 11,650 के नीचे बंद

सेंसेक्स में दिन में कुल 746 अंक का उतार- चढ़ाव आया और अंत यह पिछले दिन के मुकाबले 135.78 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ.  निफ्टी भी 28.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 11,642.40 अंक पर बंद हुआ. 

Advertisement
शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में तेजी

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई
  • लाल न‍िशान पर बंद हुआ सेंसेक्‍स
  • न‍िफ्टी में भी आई ग‍िरावट

वैश्विक बाजारों से संकेत पाकर बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का जोर रहा जिससे सेंसेक्स 136 अंक गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ. इन्‍फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स में गिरावट रही. सेंसेक्स में दिन में कुल 746 अंक का उतार- चढ़ाव आया और अंत यह पिछले दिन के मुकाबले 135.78 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ.  निफ्टी भी 28.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 11,642.40 अंक पर बंद हुआ. 

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत का नुकसान हुआ.  मारुति, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही.  इसके विपरीत टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस लाभ में रहे. 
 

देखें: आजतक LIVE TV 

 

आज आएंगे रिलायंस के नतीजे 

इस बीच, दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित होने से पहले रिलायंस में बढ़त दर्ज की गई.  बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के दौरान बाजार की धारणा चिंता वाली दिखाई दी.  एक तरफ यूरोपीय देशों में कोविड- 19 महामारी के मामले बढ़ने से चिंता बढ़ी है जबकि दूसरी तरफ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुये बाजार में अनिश्चितता है. 

गुरुवार को आई थी गिरावट 

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 173 अंक लुढ़क कर 39,750 अंक के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 59 अंक लुढ़क कर 11,670 अंक के स्तर पर ठहरा. इस दौरान सबसे अधिक गिरावट (5%) लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) में देखने को मिली.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement