मल्टीबैगर (Multibageer) अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Apar Industries) के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 1,100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी का स्टॉक आज से तीन साल पहले 6 अगस्त 2020 को अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 302.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. आज ये स्टॉक 4060 रुपये पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान शुक्रवार को स्टॉक ने 4089 रुपये के स्तर को छुआ.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट में 61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जून 2022 तिमाही कंपनी का मुनाफा 122.46 करोड़ रुपये रहा था. इसके मुकाबले 2023 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 61.22 फीसदी बढ़कर 197.43 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जून 2023 तिमाही में कंपनी के कुल आय में 22.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जून 2022 की तिमाही की आय 3097 करोड़ रुपये के मुकाबले जून 2023 की तिमाही में कंपनी ने 3786 करोड़ रुपये की इनकम हासिल की है.
कब कर सकत हैं खरीदारी?
तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह शेयर एक साल में 7,000 रुपये तक के लक्ष्य तक पहुंच जाएगा. जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक ने कहा कि शेयर मजबूत तेजी में है, लेकिन अभी इस पर जरूरत से ज्यादा खरीदारी हो रही है. इसलिए गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह है.
शेयर इंडिया के वाइस चेयरमैन और रिसर्च प्रमुख रवि सिंह ने कहा कि अपार इंडस्ट्रीज डेली और वीकली चार्ट पैटर्न पर मजबूत दिख रहा है. इसमें अधिकांश गति संकेत बाय जोन में हैं. हालांकि, स्टॉक में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन निचले स्तर से इसमें उछाल आ सकता है.
क्या 7000 तक जाएगा स्टॉक?
प्रोफिशिएंट इक्विटीज के सीईओ मनोज डालमिया ने कहा कि अपार इंडस्ट्रीज एक लीडिंग कंडक्टर मैन्युफैक्चरर और ट्रांसफार्मर ऑयल का तीसरा सबसे बड़ा ग्लोबल निर्माता है. कंपनी मुख्य रूप से बढ़ते निर्यात और प्रीमियम प्रोडक्टस पर ध्यान फोकस करती है. इसके अलावा पिछले 5 वर्षों में 35 फीसदी सीएजीआर की दर से लाभ वृद्धि दर्ज किया है.
लॉन्ग टर्म के लिए संभावनाएं बहुत अच्छी हैं क्योंकि स्टॉक ने पिछली 4 तिमाहियों से अप्रत्याशित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. निवेशक गिरावट पर नजर रख सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं. मौजूदा स्तर से लॉन्ग टर्म में स्टॉक 7,000 रुपये के टार्गेट तक पहुंच सकता है. मनोज डालमिया ने इसकी उम्मीद जताई है.
क्या बनाती है कंपनी?
पहली तिमाही में मजबूत इनकम के चलते एक अगस्त, 2023 को शेयर 3966.70 रुपये के लेवल को छुआ था. एक साल में इसमें 204.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इस साल स्टॉक 100.61 फीसदी चढ़ा है. अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंडक्टर, विभिन्न प्रकार के केबल, विशेष तेल, पॉलिमर की निर्माता और आपूर्तिकर्ता है. कंपनी के सेगमेंट में कंडक्टर, ट्रांसफार्मर ऑयल और बिजली/दूरसंचार केबल शामिल हैं.
aajtak.in