Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव में रिकॉर्ड इजाफा, आज भी महंगा हुआ तेल, जानें अपने शहर का रेट

Today Petrol-Diesel Rate: पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.वहीं, मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल अब 104.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

Advertisement
Petrol-Diesel Prices Today 24 October 2021: पेट्रोल-डीजल के दाम Petrol-Diesel Prices Today 24 October 2021: पेट्रोल-डीजल के दाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा
  • डीजल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी
  • 35 पैसे प्रति लीटर और मंहगा हुआ पेट्रोल

Petrol-Diesel Price Today 24 October 2021: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में ईंधन के भाव पर महंगाई की मार जारी है. देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने शनिवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, अब डीजल की कीमत भी शतक पार पहुंच रही है. 

Advertisement

भारतीय बाजार में अक्टूबर में वाहन ईंधन की कीमतों में (Fuel Price) बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के साथ कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.वहीं, मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल अब 104.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

महानगरों में पट्रोल-डीजल का आज का भाव

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 107.59 96.32
मुंबई 113.46 104.38
कोलकाता 108.11 99.43
चेन्नई 104.52 100.59


मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला अनूपपुर ईंधन की कीमतों में वृद्धि से बुरी तरह प्रभावित है. अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत 119 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई. वहीं, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल 118 रुपये तथा डीजल 107 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. कांग्रेस ईंधन की कीमतों (Fuel Prices) में महंगाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को लगातार घेर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार को वाहन ईंधन पर शुल्क एवं टैक्स में कटौती करनी चाहिए.

Advertisement

देश के सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमत शतक पार पहुंच चुकी है. वहीं, अब अन्य महानगरों की तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी डीजल 100 के आंकड़े की तरफ बढ़ रहा है. बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. बता दें कि स्थानीय कर एवं टैक्स के आधार पर राज्यों में कीमतें अलग-अलग होती हैं. 

85 डॉलर के पार निकला कच्चा तेल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. इससे पहले साल 2018 में कच्चा तेल 85 डॉलर के पार निकला था. ये 3 साल में कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है. ऐसे में माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Prices) में अभी बढ़ोतरी होने का सिलसिला जारी रहेगा. 

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement