Multibagger Stock: 10 साल में लखपति से करोड़पति, एक लाख लगाने वाले 2.46 करोड़ के मालिक!

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Tanla Platforms ने अपने निवेेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हैदराबाद बेस्ड कंपनी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है. पिछले एक महीने में ये स्टॉक 20 फीसदी से अधिक उछला है.

Advertisement
जबर्दस्त रिटर्न देने वाला स्टॉक जबर्दस्त रिटर्न देने वाला स्टॉक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

हैदराबाद बेस्ड कंपनी तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस स्टॉक ने पिछले 10 साल में अपने इन्वेस्टर्स को 24,561 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software) डेवलप करने वाली कंपनी Tanla Platforms के शेयरों में बीते सप्ताह 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई. ये स्टॉक एनएसई पर 678.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-cap) 9049 करोड़ रुपये हैं. अगर आप इन दिनों किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं, तो Tanla Platforms पर नजर रख सकते हैं. 

Advertisement

पिछले एक महीने में कितना चढ़ा?

लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में Tanla Platforms के शेयर 21 फीसदी उछले हैं. हालांकि, पिछले एक महीने में ये स्टॉक आठ फीसदी और पिछले एक साल में ये 52 फीसदी टूटा है. लेकिन इस स्टॉक में पिछले पांच साल में 1871.51 फीसदी की जोरदार रैली देखने को मिली है. वहीं, पिछले 10 साल में Tanla Platforms के शेयरों ने 24561 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

कितना गुना बढ़ा है पैसा?

अगस्त 2013 में कंपनी के शेयर सिर्फ 2.75 रुपये की दर पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं, शुक्रवार को ये 678.20 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए. इस पीरियड में इन्वेस्टर्स का पैसा 246 गुना बढ़ा है. अगर किसी ने अगस्त 2013 में एक लाख रुपये का निवेश इस शेयर में किया होता, तो आज वो रकम बढ़कर दो करोड़ 46 लाख रुपये हो गई होती. हालांकि, निवेशक को इतने समय के लिए स्टॉक को होल्ड करके रखना होता. 

Advertisement

क्या करती है कंपनी?

Tanla Platforms कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है. कंपनी मैसेजिंग, वॉयस, इंटरनेट और अन्य क्लाउड कॉम्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. इसके अलावा कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स डेवलप और डिलीवर करती है. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का मेजोरिटी शेयर पब्लिक के पास है. कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 55.83 फीसदी है. वहीं, प्रमोटर्स के पास 44.17 फीसदी की हिस्सेदारी है.

कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट

मार्च की तिमाही में Tanla Platforms का रेवेन्यू सालाना आधार पर दो फीसदी घटकर 833 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 120 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का मुनाफा एक साल पहले के 141 करोड़ रुपये के मुकाबले 15 फीसदी घटा. मार्च की तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग मुनाफा 166 करोड़ रुपये रहा.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement