मुकेश अंबानी ने अपने इस बिजनेस को किया अलग, जानिए क्या दिया नाम और कब होगी लिस्टिंग?

रिलायंस ने बीते साल अक्टूबर 2022 में अपनी फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज इकाई के डीमर्जर को मंजूरी दी थी. इसके तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों (RIL Stockholders) को मूल कंपनी में रखे गए प्रत्येक एक शेयर के लिए डिमर्ज की गई इकाई का एक हिस्सा प्राप्त होगा.

Advertisement
रिलायंस डीमर्जर को मिली मंजूरी रिलायंस डीमर्जर को मिली मंजूरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Industries ने मुख्य कंपनी से अपनी फाइनेंशियल सर्विस इकाई को अलग करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए रिलायंस के शेयरहोल्डर्स और इसके सिक्योर्ड-अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज बिजनेस रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स (Reliance Strategic Ventures) के डीमर्जर (Demerger) को मंजूरी दे दी है. 

Advertisement

इस नाम से जानी जाएगी नई कंपनी
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से 3 मई बुधवार को इस संबंध में एक रिलीज जारी की गई. इसके मुताबिक, इसकी फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज इकाई को अब जियो फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Limited) के नाम से जाना जाएगा. इस डीमर्जर के लिए हुई वोटिंग में पूरे 100 फीसदी वोट पक्ष में पड़े, जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं डाला गया. रिपोर्ट के मुताबिक, डीमर्जर के बाद बनने वाली कंपनी के नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर केवी कामथ (KV Kamath) का चयन किया गया है. 

बीते साल किया गया था ऐलान
रिलायंस ने बीते साल अक्टूबर 2022 में अपनी फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज इकाई के डीमर्जर को मंजूरी दी थी. इसके तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों (RIL Stockholders) को मूल कंपनी में रखे गए प्रत्येक एक शेयर के लिए डिमर्ज की गई इकाई का एक हिस्सा प्राप्त होगा. डिमर्जर के बाद, Jio Financial Services के शेयर बाजार के BSE और NSE पर लिस्टेड होंगे.  रिलायंस की फाइनेंशियल सर्विस इकाई ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,535.6 करोड़ रुपये का संयुक्त रेवेन्यू दर्ज किया था.

Advertisement

Reliance के शेयरों में तेजी
डीमर्जर को मंजूरी मिलने की खबर का असर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Stocks) पर भी दिखाई दिया है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को Reliance Industries Ltd के शेयर 1.07 फीसदी या 25.85 रुपये की तेजी के साथ 2,445.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए. रिलायंस स्टॉक ने दिनभर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 16.56 लाख करोड़ रुपये है. 

दुनिया के 13वें सबसे अमीर अंबानी
एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भले ही टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हों, लेकिन अभी भी पूरा दमखम दिखा रहे हैं. अंबानी की नेटवर्थ 83.9 अरब डॉलर है और इतनी संपत्ति के साथ वे अरबपतियों की लिस्ट में 13वें पायदान पर हैं. गौरतलब है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग कब होगी इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement