RIL Q1 Result: पहले शेयर गिरे, अब नतीजे कमजोर... रिलायंस का मुनाफा 11% घटा

Reliance Q1 results: रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोरदार मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी के बोर्ड ने FY23 के लिए प्रति शेयर 9 रुपये का डिविडेंट का ऐलान किया है.

Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किए तिमाही के नतीजे. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किए तिमाही के नतीजे.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने जून तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके टेलीकॉम ब्रॉन्च रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Jio) के मुनाफे में सालाना आधार पर इजाफा हुआ है. जियो इन्फोकॉम का पहली तिमाही में मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़ा है. नए ग्राहकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के चलते कंपनी का मुनाफा उछला है.

ग्राहकों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने कहा कि अप्रैल-जून में उसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,335 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 9.9 फीसदी बढ़कर 24,042 करोड़ रुपये हो गया. जबकि एक साल पहले की अवधि में ये आंकड़ा 21,873 करोड़ रुपये था.

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा घटा

जून की तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 10.8 फीसदी घटकर 16,011 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल की इसी अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 17,955 करोड़ रुपये रहा था. मुख्य रूप से क्रूड ऑयल की कीमतों में आई तेज गिरावट और डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स की कम कीमत वसूली के कारण रेवेन्यू में गिरावट आई है. 

तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम 2.07 लाख करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की आय 2.19 लाख करोड़ रुपये रही थी. जून की तिमाही के दौरान कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिला है. 

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.31 फीसदी घटकर 2,10,831 करोड़ रुपये रह गया. ये पिछले साल की समान तिमाही में 2,22,664 करोड़ रुपये रहा था. विश्लेषकों को मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 2-8 फीसदी की गिरावट की उम्मीद थी. 

Advertisement

कंपनी के बोर्ड ने FY23 के लिए प्रति शेयर 9 रुपये का डिविडेंट का ऐलान किया है. जूम तिमाही में एबिटा सालाना आधार पर 5.1 फीसदी बढ़कर 41,982 करोड़ रुपये (5.1 बिलियन डॉलर) हो गया. 

कंपनी का EBITDA 38,093 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 37,997 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 18.3 प्रतिशत पर आ गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 17.3 फीसदी पर था.

शेयरों में तेज गिरावट

बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है. बीते दिन रिलायंस ने अपनी फाइनेंसियल सर्विस कंपनी को अलग कर दिया. रिजल्ट से पहले शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. RIL के शेयर 3 फीसदी तक टूट गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement