EV Share: 5 साल में 15,600% की तेजी... शेयर बाजार की रॉकेट निकली ये कंपनी, अभी 59 रुपये है भाव!

यह शेयर Mercury Ev-Tech Ltd है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसने गुजरात के भावनगर में एक नया शोरूम खोला है. इस नए शोरूम के खुलने से कंपनी की बाजार में पहुंच और ग्राहकों तक उपलब्धता बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
Multibagger Stocks Multibagger Stocks

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.91% की बढ़ोतरी के साथ 82,188.99 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 252.15 अंक या 1.02% उछलकर 25,003.05 के लेवल पर क्लोज हुआ. इस बीच एक ईवी कंपनी के शेयर में 1.5 फीसदी की उछाल देखने को मिली. यह शेयर अपने एक पॉजिट‍िव खबर आने के बाद उछल गया. 

Advertisement

यह शेयर Mercury Ev-Tech Ltd है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसने गुजरात के भावनगर में एक नया शोरूम खोला है. इस नए शोरूम के खुलने से कंपनी की बाजार में पहुंच और ग्राहकों तक उपलब्धता बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. यह कदम मर्करी ईवी-टेक की विस्तार रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर फोकस करेगी. इस खबर के आते ही इसके शेयरों ने दौड़ लगा दी. 

कंपनी लगातार कर रही ऐसा ऐलान 
इससे पहले Mercury Ev-Tech Ltd ने अप्रैल में एक और बड़ा ऐलान किया था, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ था. कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी पावरमेट्ज एनर्जी के माध्यम से वडोदरा में 3.2 गीगावाट (GW) की लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने का ऐलान किया था. कंपनी ने बताया था कि मई में इस यूनिट के लिए पायल प्रोजेक्‍ट मई में शुरू हो जाएगा और कंपनी ने अब एक और ऐलान किया है. 

Advertisement

शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल 
अगर इसके शेयर की बात करें तो इसमें साल दर साल लगातार तेजी देखी जा रही है, लेकिन निवेश से पहले आपको किसी भी शेयर के बारे में अच्‍छे से रिसर्च करके ही पैसे लगाना चाहिए. बता दें इस पेनी स्‍टॉक ने पिछले पांच साल में अपने निवेशकों को करीब 15,600 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल की अवधि में 10 प्रतिशत से ज्‍यादा की गिरावट आई है. 

6 महीने के दौरान 38 प्रतिशत का भारी घाटा हुआ है, जबकि एक महीने की अवधि में 3 फीसदी की गिरावट आई है. अभी इस शेयर का भाव 59.65 रुपये है और इस शेयर के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 139.20 रुपये है और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 51.24 रुपये है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement