मौनी अमावस्या स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचीं 5 गुना ज्यादा उड़ानें, एयर ट्रैफिक भी बढ़ा

प्रयागराज एयरपोर्ट पर सामान्य दिनों में रोजाना पांच उड़ानें लैंड करती हैं लेकिन मंगलवार को मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर उड़ानों की संख्या पांच गुना से भी ज्यादा बढ़ गई. आम श्रद्धालुओं के अलावा सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियों ने भी हवाई सफर करके पवित्र संगम में डुबकी लगाई.

Advertisement
हवाई सफर कर भारी तादाद में प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु हवाई सफर कर भारी तादाद में प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु

बिदिशा साहा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

प्रयागराज की पावन धरती पर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ चल रहा है. ऐसे में हर कोई वहां जाकर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाना चाहता है. करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं और वहां न सिर्फ सड़कें जाम हैं बल्कि एयर ट्रैफिक भी 5 गुना बढ़ गया है. सामान्य दिनों में प्रयागराज एयरपोर्ट पर पांच उड़ानें रोजाना लैंड करती हैं लेकिन मंगलवार को मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर उड़ानों की संख्या पांच गुना बढ़ गई. इनमें आम श्रद्धालुओं के अलावा सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां भी शामिल हैं.

Advertisement

बीते दस दिन में 136 उड़ानों की लैंडिंग

इंडिया टुडे की OSINT टीम ने व्यवसायिक उड़ानों के डेटा का विश्लेषण किया है जिसमें पाया गया कि 20 जनवरी से 29 जनवरी को दोपहर एक बजे तक प्रयागराज में 136 फ्लाइट लैंड हुई हैं जबकि इस दौरान 147 उड़ानों ने यहां से उड़ान भरी है. अकेले 28 जनवरी को ही 49 उड़ानों का मूवमेंट देखा गया. डीजीसीए के मुताबिक महाकुंभ के दौरान हर महीने 132 उड़ाने प्रयागराज जाएंगी, जो कि देशभर के 17 शहरों से 80 हजार लोगों को एयर सर्विस दे रही हैं. पिछले 10 दिन से मौनी अमावस्या की वजह से फ्लाइट ट्रैफिक मासिक अनुमान के ज्यादा है और श्रद्धालु लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

इस दौरान एयर ट्रैफिक के लिहाज से 28 जनवरी सबसे बिजी दिन रिकॉर्ड हुआ और यहां 49 उड़ानों का मूवमेंट देखा गया, जिनमें कई प्राइवेट जेट्स भी शामिल थे. Flightradar24 के मुताबिक 25 जनवरी को 35 फ्लाइट प्रयागराज में लैंड हुईं. पिछले 10 दिन में आने वाली 136 उड़ानों में से दिल्ली से सबसे ज्यादा 48 फ्लाइट आई थीं. इसके अलावा मुंबई से 25, बेंगलुरु से 16 और अहमदाबाद से 13 उड़ानें प्रयागराज पहुंची थीं.

Advertisement

बुकिंग में आया जबरदस्त उछाल

साल दर साल प्रयागराज की फ्लाइट बुकिंग में 162 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि लखनऊ की फ्लाइट बुकिंग 42 फीसदी और वाराणसी की 127 फीसदी बढ़ी है. डीजीसीए के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए जनवरी 2025 में 81 अतिरिक्त उड़ानों को प्रयागराज के रूट पर लगाया गया था. प्रयागराज में हवाई सफर कर पवित्र स्नान करने वालों में आम लोगों के अलावा हेमा मालिनी, अनुपम खेर, बाबा रामदेव और रेमो डिसूजा जैसी हस्तियां भी शामिल हैं.  

महाकुंभ में लगागार श्रद्धालुओं का आना जारी है और 13 जनवरी से शुरू हुए इस कुंभ में अब तक करीब 25 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. वहीं बुधवार को मौनी अमावस्या पर शाम पांच बजे तक ही 6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा चुके हैं. सरकार का अनुमान हैं कि 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में कुल 40 करोड़ का ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement