JFSL: मुकेश अंबानी की कंपनी इन वर्ल्ड इंडेक्स से होगी बाहर, आखिर कब तक लिस्टिंग?

डीमर्जर के बाद 20 जुलाई 2023 से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड रिलायंस की नई कंपनी बन गई है. एफटीएसई रसेल ने 20 जुलाई को इन इंडेक्स में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को शामिल किया था. लेकिन अभी तक इसकी लिस्टिंग की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement
इन इंडेक्स से बाहर होगी जियो फाइनेंशियल सिर्विसेज लिमिटेड. इन इंडेक्स से बाहर होगी जियो फाइनेंशियल सिर्विसेज लिमिटेड.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग हो चुकी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को कुछ वर्ल्ड इंडेक्स से हटा लिया जाएगा. 22 अगस्त से एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स, एफटीएसई एमपीएफ ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स, एफटीएसई ग्लोबल लार्ज कैप इंडेक्स और एफटीएसई इमर्जिंग इंडेक्स से हटा दिया जाएगा. पिछले महीने ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का डीमर्जर किया था. हालांकि, अभी इसकी लिस्टिंग की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Advertisement

क्यों लिया गया ये फैसला?

ग्लोबल इंडेक्स एग्रीगेटर एफटीएसई रसेल ने एक प्रेस रिलीज में इस बारे में बताया. एफटीएसई ने कहा कि यह कदम जरूरी हो गया था, क्योंकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 20 बिजनेस दिनों के बाद भी कारोबार शुरू नहीं किया था और रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा लिस्टिंग को लेकर तारीख की घोषणा नहीं की गई थी. 

जुलाई में इन इंडेक्स में शामिल हुई थी JFSL 

एफटीएसई रसेल ने 20 जुलाई को इन इंडेक्स में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को शामिल किया था. एफटीएसई रसेल ने 13 जुलाई को कहा था- 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. इसलिए यह अपने कारोबार तक स्थिर अनुमानित मूल्य पर इंडेक्स में बनी रहेगी. यदि 20 कारोबारी दिनों के बाद भी ट्रेडिंग कब से शुरू होगी, इसको लेकर तारीख साफ नहीं है, तो स्पिन-ऑफ पॉलिसी के अनुसार कंपनी की समीक्षा की जाएगी.'

Advertisement

उम्मीद से अधिक वैल्यूएशन

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग होने के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की वैल्यू उम्मीद से कहीं अधिक 261.85 रुपये तय हुई. इसके बाद कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 20 अरब डॉलर आंका गया है. आंकी गई ये कीमत वैल्यूएशन के लिहाज से कंपनी को कोल इंडिया, इंडियन ऑयल जैसी तमाम दिग्गज कंपनियों से आगे पहुंचाती है.

डीमर्जर के बाद 20 जुलाई 2023 से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड रिलायंस की नई कंपनी बन गई है. पिछले महीने, रिलायंस ने अपनी वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड को अलग कर दिया और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किया है.

मुकेश अंबानी ने बताया था प्लान

RIL की इंट्रिगेटेड वार्षिक रिपोर्ट 2022-23 में अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का लक्ष्य सरल, किफायती और नए डिजिटल-फर्स्ट समाधान प्रदान करना है. आज का भारत अभूतपूर्व गति से डिजिटल फाइनेंस को अपना रहा है. उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति जन धन खातों, डिजिटल पेमेंट, स्मार्टफोन के इस्तेमाल और कम लागत वाले डेटा के जरिए से देश के हर कोने में प्रवेश कर चुकी है. 

इन दिग्गजों के हाथों में कमान

हितेश कुमार सेठी एमडी और सीईओ के रूप में नई यूनिट की कमान सभालेंगे. RSIL बोर्ड ने 6 जुलाई 2028 तक पांच साल की अवधि के  लिए अतिरिक्त निदेशक के रूप में राजीव महर्षि, सुनील मेहता और बिमल मनु तन्ना की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. बोर्ड ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement