JioFin का जलवा... मार्केट वैल्यू 2 लाख करोड़ के पार, Reliance AGM के बाद शेयर में तेजी

Jio Financial Share Rise : सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक भी करीब 2 फीसदी तक उछल गया.

Advertisement
रिलायंस की जियो फाइनेंशियल सर्विस का मार्केट कैप बढ़ारिलायंस की जियो फाइनेंशियल सर्विस का मार्केट कैप बढ़ा रिलायंस की जियो फाइनेंशियल सर्विस का मार्केट कैप बढ़ारिलायंस की जियो फाइनेंशियल सर्विस का मार्केट कैप बढ़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

बीते कारोबारी दिन गुरुवार को देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक (RIL AGM 2024) संपन्न हुई. इसे संबोधित करते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने समूह की कंपनियों की फाइनेंशियल हेल्थ और आगे के रोडमैप के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने Reliance Jio की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. 

Advertisement

एजीएम में मुकेश अंबानी ने की तारीफ
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आम बैठक में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर बात करते हुए बताया कि JioFin का कारोबार सही ट्रैक पर रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. एजीएम में की गई तारीफ का असर शुक्रवार को कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दिया और ये शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी उछल गया, जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Jio पेमेंट में खरीदी और हिस्सेदारी
गौरतलब है कि Jio Financial Services ने बीते दिनों जियो पेमेंट्स में अपनी स्टेकहोल्डिंग में इजाफा किया था और 6.8 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे. इस खरीदारी के बाद Jio Payments में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 82.17 फीसदी हो गई है. जियोफिन ने कंपनी के शेयरों में 68 करोड़ रुपये का नया इन्वेस्टमेंट किया है और 10 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयरों को खरीदा है. 

Advertisement

AGM के बाद आज क्या है शेयर का हाल
Jio Fin Share सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शुक्रवार को हरे निशान पर ओपन हुआ. सुबह 9.15 बजे पर ये 327.65 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 331.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 394.70 रुपये है, जबकि लो-लेवल 204.25 रुपये है. मुकेश अंबानी की इस सबसे नई कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को मिले रिटर्न पर गौर करें तो बीते एक साल में इसकी कीमत में करीब 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. बीते 30 अगस्त 2023 को एक शेयर की कीमत 231.25 रुपये थी, जिसमें इस अवधि में 95 रुपये का उछाल आया है.  

डबल हो जाएगी रिलायंस की वैल्यू!
Reliance चेयरमैन ने एजीएम में कहा कि आज रिलायंस दुनिया की टॉप 50 कंपनियों में शामिल है. उन्होंने कहा कि जुलाई 2018 में कंपनी ने 100 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल की थी और महज छह साल में 250 अरब डॉलर का स्तर पार कर गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2027 में जब कंपनी 50 साल पूरे करेगी, तो इसकी मार्केट वैल्यू डबल हो जाएगी.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement