देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस लिमिटेड (Infosys shares) के शेयर दबाव में हैं. जून तिमाही के आए नतीजों के बाद से इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, बीच में दो दिन स्टॉक में तेजी देखने को मिली. लेकिन शुक्रवार को फिर से इंफोसिस के शेयर टूट गए.
बीते दिन इंफोसिस के शेयर 1,352.85 रुपये के पिछले बंद मुकाबले 1.28 प्रतिशत फिसलकर 1,335.55 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गए. फिर दिन के कारोबार के बंद होने तक इंफोसिस के शेयर 0.92 फीसदी गिरकर 1,340.35 रुपये पर बंद हुए.
12 फीसदी की गिरावट
शुक्रवार को बंद होने वाली कीमत के अनुसार, साल-दर-साल (YTD) आधार पर इंफोसिस के शेयरों में 12 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. हाल की में कंपनी ने अपने पूरे साल के रेवेन्यू वृद्धि के गाइडेंस को आधा कर दिया था. इस वजह से इसके शेयरों में भारी गिरावट आई थी.
कितने रुपये पर नजर आ रहा सपोर्ट?
मार्केट के जानकरों की मानें, तो काउंटर पर 1,300 रुपये के आसपास सपोर्ट देखा जा सकता है. बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, दो एनालिस्ट ने इसे मौजूदा स्तरों पर होल्ड करने का सुझाव दिया. उनमें से एक ने कहा कि निवेशक इस स्टॉक को 1,250 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1,450 रुपये तक के टार्गेट के लिए खरीद सकते हैं. दूसरी ओर एक अन्य विश्लेषक ने कहा कि 1,305 रुपये से नीचे के डेली क्लोजिंग शॉर्ट टर्म में 1,240 रुपये तक पहुंच सकता है.
प्रभुदास लीलाधर टेक्निकल रिसर्च की वाइस चेयरपर्सन वैशाली पारेख ने कहा कि जून तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में भारी गिरावट देखी गई है. निकट अवधि का समर्थन अब लगभग 1,300 रुपये के स्तर पर दिखाई दे रहा है. ओवरऑल रुझान तभी पॉजिटिव होगा जब कोई 1,380 रुपये के स्तर से ऊपर पहुंचेगा.
क्या खरीदने के लिए सही वक्त?
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने कहा कि साप्ताहिक समय क्षेत्र पर स्टॉक अभी भी अपने 200 डीएमए पर कायम है, जो 1,270 रुपये है. मौजूदा स्तर पर यह एंट्री के लिए बढ़िया अवसर है. इसलिए, निवेशक इस स्टॉक को 1,420-1,450 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 1,250 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीद सकते हैं.
शेयर इंडिया के वाइस चेयरपर्सन और रिसर्च प्रमुख रवि सिंह ने कहा कि मौजूदा स्तर पर इंफोसिस में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. हालांकि, इंफोसिस के स्टॉक आने वाले कारोबारी सत्रों में 1,300 रुपये के स्तर को छू सकते हैं.
(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in