कोयंबटूर घर जैसा क्यों लगता है, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आए मेहमानों ने बताया

कोयंबटूर को केवल उद्योगिक शहर नहीं, बल्कि समावेश, उद्यमिता और गर्मजोशी का प्रतीक माना जा रहा है. इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव में नेताओं, उद्यमियों और कलाकारों ने इसे "तमिलनाडु का ग्रोथ इंजन" बताते हुए इसकी विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य और आत्मनिर्भरता की सराहना की.

Advertisement
इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव में कोयंबटूर पर चर्चा हुई. (Photo: Screengrab) इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव में कोयंबटूर पर चर्चा हुई. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव में कोयंबटूर को केवल एक टेक्सटाइल हब नहीं, बल्कि एक जीवंत और समावेशी शहर के रूप में प्रस्तुत किया गया. यहां के नेताओं, उद्यमियों, कलाकारों और बदलाव लाने वालों ने बताया कि क्यों यह शहर सिर्फ उद्योगों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवनशैली और संस्कृति का भी केंद्र है.

विविधता और अपनापन
सहजोरी फाउंडेशन की संस्थापक और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट कल्कि सुब्रमण्यम ने कहा कि कोयंबटूर देश के सबसे समावेशी शहरों में से एक है. सदियों से यहां दूसरे राज्यों से लोग आकर बसे हैं और इसकी प्रगति में योगदान दिया है. यही इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है.

Advertisement

प्रकृति का आशीर्वाद
सिरुथुली की सह-संस्थापक वनीथा मोहन ने कोयंबटूर को “मदर नेचर का खास बच्चा” बताया. उन्होंने कहा कि पश्चिमी घाटों से घिरा यह शहर अपने मीठे पानी, हरियाली और अनोखे मौसम के लिए जाना जाता है. यहां का गर्व प्रकृति ने ही बोया है.

कारोबार और जीवन का संतुलन
बीजेपी विधायक वनाती श्रीनिवासन ने इसे व्यापार और जीवन, दोनों के लिए उपयुक्त शहर बताया. उन्होंने कहा, “यह शहर लीडरशिप और मूल्यों को संजोता है. यहां कारोबार करने की आसानी है और जीवन भी आरामदायक है. कोयंबटूर तमिलनाडु का ग्रोथ इंजन है.”

आत्मनिर्भर और भविष्य की ओर
कुमारगुरु संस्थान के अध्यक्ष शंकर वनवरायर ने कोयंबटूर को आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बताया. उनका कहना था कि यह शहर अतीत पर गर्व करता है लेकिन भविष्य पर भी उतना ही ध्यान देता है. उन्होंने नवाचार और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया.

Advertisement

लोगों की गर्मजोशी
आरजे दीपक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां के लोग बेहद मिलनसार हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “कोयंबटूर के लोगों का गुस्सा भी करी डोसा जैसा होता है जल्दी शांत हो जाता है.” वनाती ने भी जोड़ा कि यहां लोग डांटते समय भी कठोर भाषा का प्रयोग नहीं करते.

चुनौतियां और आगे की राह
वनीथा मोहन ने तेजी से बढ़ते उद्योग और आबादी के बीच बेहतर जल प्रबंधन और इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत बताई. वहीं वनाती ने मेट्रो प्रोजेक्ट की जानकारी दी. कल्कि सुब्रमण्यम ने कला, संगीत और संस्कृति में अधिक निवेश करने की बात कही.

खानपान और संस्कृति
भोजन की बात आने पर अरिसी परुप्पु सदम, कोयंबटूर सांभर, बिरयानी और मंसट्टी समयल जैसे व्यंजन सामने आए, जो यहां की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं. अंत में सभी वक्ताओं ने माना कि कोयंबटूर हर चुनौती से उभरने वाला शहर है, जिसकी असली ताकत इसके लोग हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement