50 साल पहले कुंभ को लेकर Steve Jobs ने लिखा था खत, अब ₹4.32 करोड़ में नीलाम

Apple Co-founder दिवंगत स्टीव जॉब्स द्वारा साल 1974 में लिखा गया एक लेटर 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है. इसमें उन्होंने भारत में कुंभ मेले में जाने के अपने प्लान के बारे में बताया था.

Advertisement
ऐपल को-फाउंडर दिवंगत स्टीव जॉब्स ने लेटर में कुंभ जाने का प्लान बताया था ऐपल को-फाउंडर दिवंगत स्टीव जॉब्स ने लेटर में कुंभ जाने का प्लान बताया था

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में Mahakumbh-2025 में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. महाकुंभ के पहले अमृत (शाही) स्नान में मंगलवार को 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस महाआयोजन में शामिल होने ऐपल के दिवंगत को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची हैं. इस बीच उनके पति Steve Jobs का कुंभ को लेकर 50 साल पहले लिखा गया खत सुर्खियों में है, जो एक नीलामी के दौरान 4.32 करोड़ रुपये में बिका है. 

Advertisement

अपने बचपन के दोस्त को भेजा था खत 
Apple Co-Founder दिवंगत स्टीव जॉब्स ने कुंभ को लेकर एक पत्र साल 1974 में उस समय लिखा था, उन्होंने अपने 19वें जन्मदिन से ठीक पहले ये लेटर लिखा था. हाथ से लिखे इस खत में स्टीव जॉब्स की भारत और आध्यात्मिकता में रुचि को दर्शाया गया है. इसमें उन्होंने अपनी भावनाओं और भारत में लगने वाले Kumbh Mela में आने की अपनी योजनाओं के बारे में बताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ये खत अपने बचपन के मित्र टिम ब्राउन को भेजा था. 

नीलामी में लगी तगड़ी बोली
स्टीव जॉब्स द्वारा लिखे इस 50 साल पुराने लेटर की नीलामी की गई, तो बोली लगाने वालों की होड़ सी लग गई. नीलाम किया जाने वाला यह Steve Jobs द्वारा लिखित पहला लेटर है. बोली लगाने वाले एक व्यक्ति ने इस लेटर को सबसे बड़ी 500,312.50 डॉलर (4.32 करोड़ रुपये) की बोली लगाकर खरीदा.

Advertisement

स्टीव जॉब्स ने खत में किया लिखा था?
रिपोर्ट की मानें, तो इस लेटर में स्टीव जॉब्‍स ने लिखा था कि, 'मैं अप्रैल में भारत में शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, मैं मार्च महीने में किसी भी समय आउंगा, हालांकि, यह अभी निश्चित नहीं है...' अपने खत को उन्होंने 'शांति' शब्द के साथ खत्म किया था. जो उनके हिंदू धर्म के प्रति आध्यात्मिक झुकाव को दर्शाता है. उन्होंने इसमें भारत की अपनी संभावित यात्रा के साथ ही यहां की संस्कृति और शिक्षाओं के बारे में भी लिखा था.  

1974 में ही उन्होंने भारत की यात्रा की थी और शुरुआत में उत्तराखंड में नीम करोली बाबा के आश्रम में जाने की योजना बनाई थी और कैंची धाम में रहे थे. उस समय स्टीव जॉब्स ने भारत में 7 महीने बिताए था और भारतीय संस्कृति को करीब से समझा था. 

40 सदस्यीय टीम के साथ कुंभ पहुंची 'कमला'
प्रयागराज में आयोजित हो रहा Mahakumbh 2025 में ऐपल को-फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स की पत्‍नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची हैं. लॉरेन पॉवेल जॉब्स की ये यात्रा अपने पति की इच्छाओं से प्रेरित हो सकती है. अपने आध्यात्मिक मार्गदर्शक स्वामी कैलाशानंद गिरि द्वारा 'कमला' के नाम से जानी जाने वाली लॉरेन 40 सदस्यों की टीम के साथ ध्यान, योग और प्राणायाम कर रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement