देश के बड़े शहरों में घर खरीदना हुआ महंगा, जानिए कहां कितने बढ़े दाम

बेंगलुरू में सबसे ज्यादा 19% तो वहीं चेन्नई में सबसे कम 4% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर,अहमदाबाद और पुणे में भी दहाई अंको का इजाफा हुआ है. बाकी के शहरों में 2 से 7 फीसदी तक दाम बढ़े हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

क्रेडाई कोलियर्स लायसेस फोरास ( CREDAI Colliers Liases Foras) रिपोर्ट के अनुसार  भारत के आठ शहरों में अब घर खरीदना महंगा हो गया है. 2024 की पहली तिमाही के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरू,अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन, हैदराबाद और पुणे में मकान की कीमतों में इजाफा हुआ है.

जहां बेंगलुरू में सबसे ज्यादा 19% तो वहीं चेन्नई में सबसे कम 4% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर,अहमदाबाद और पुणे में भी दहाई अंको का इजाफा हुआ है. बाकी के शहरों में 2 से 7 फीसदी तक दाम बढ़े हैं.

Advertisement

घर के लिए इन शहरों में देना होगा ज्यादा पैसा 
बढ़ती महंगाई की मार अब हर जगह पड़ने लगी है. जो लोग नया घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, उनके पॉकेट पर बोझ अब बढ़ गया है. भारत का सिलिकॉन वैली कहा जाने वला शहर बेंगलुरू के रीफेरी और आउटर ईस्ट माइक्रो मार्केट में दाम एक साल में 32 प्रतिशत तक बढ़ गया है.

उसके बाद दिल्ली एनसीआर में लगातार जहां घरों की मांग बढ़ रही है, वहीं यहां घरों कीमतों में भी 16 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया है. यहां द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास घर लेना सबसे ज्यादा महंगा हो गया है. इस इलाके में कीमतें 23 प्रतिशत बढ़ गई हैं. इस बढ़ती महंगाई से गुजरात का अहमदाबाद भी अछूता नहीं रहा, वहां भी मकान की कीमतों में 13 प्रतिशत का सालाना इजाफा हो गया है.

Advertisement

गुजरात से लगे महाराष्ट्र के पुणे में भी घरों के दाम इसी रफ्तार से बढ़े हैं. हालांकि देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई के मेट्रोपॉलिटन रीजन में मकान खरीदना इन शहरों के मुकाबले कम महंगा हुआ है. यहां कीमत दहाई अंक से नीचे है और कीमतों में  6 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि नया आईटी हब के रूप में स्थापित हुआ हैदराबाद में 9 प्रतिशत तक घरों के दाम बढ़े हैं.

पहले भी बढ़े हैं दाम
जब 2023 के दूसरी तिमाही के आंकड़े आए थे, तब भी देश के कई शहरों में घरों के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. कोलकाता में तब घरों की कीमतों में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी. उस वर्ष देश की राजधानी दिल्ली में भी 14 प्रतिशत घर महंगा हो गया था. उस समय भी सबसे ज्यादा महंगा घर द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास ही हुआ था. जिस तरह से घरों के दाम बढ़ रहे हैं आने वाले समय में खुद का घर लेना और कठिन हो जाएगा.
  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement