Gold-Silver Price Today: अभी ही कर लें सोने की खरीदारी, 50 हजार के नीचे है कीमत, जानिए चांदी के रेट्स

Sona Chandi Bhav: सोने-चांदी के दाम में आज फिर से बदलाव देखने को मिला है. दोनों के रेट्स में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, सोना अब भी 50 हजार रुपये के नीचे बना हुआ है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 49460 रुपये में बिक रहा है. वहीं, चांदी 96 रुपये महंगी होकर 56450 रुपये की हो गई है.

Advertisement
Gold Silver Price Today Gold Silver Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

Gold-Silver Price Today, 20 September 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज सोने-चांदी के रेट्स में मामूली इजाफा हुआ है. हालांकि, अब भी सोना 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे ही है. ऐसे में यदि आपको सोने की खरीदारी करनी है तो कम कीमत में सोना खरीद सकते हैं. बता दें कि 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज महंगा होकर 49460 रुपये में बिक रहा है, जबकि बीते दिन यह 49320 रुपये पर बंद हुआ था. आज सोना 140 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, एक किलो चांदी की बात करें तो आज यह 96 रुपये महंगी होकर 56450 रुपये की हो गई है. बीते दिन यह 56354 रुपये प्रति किलो की दर पर बंद हुई थी.

Advertisement

बताते चलें कि सोने और चांदी के रेट्स दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता का सोना आज 49262 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम बढ़कर 45305 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 37095 रुपये का हुआ है. 585 प्योरिटी वाला सोना आज 28934 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बिक रहा है. इसके अलावा, 999 शुद्धता की एक किलो चांदी की कीमत 56450 रुपये पर पहुंच गई है. 

कितने बढ़ गए सोने-चांदी के दाम?
सोने और चांदी की कीमत में आज मामूली बढ़ोतरी ही हुई है. 999 प्योरिटी वाला सोना 140 रुपये, 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 139 रुपये महंगा हुआ है. 916 शुद्धता वाले सोने के दाम में 128 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि 750 प्योरिटी वाला सोना 105 रुपये महंगा हो गया है. 585 शुद्धता के सोने के दाम में 82 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 96 रुपये महंगी हुई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता मंगलवार सुबह के दाम मंगलवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999  49460 49368
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  49262 49170
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45305 45221
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  37095 37026
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28934 28880
चांदी (प्रति 1 किलो) 999   56450 56354

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement